डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म दिवाली पर धमाका करने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर और पहला गाना भी छाया हुआ है. इस बीच सलमान एक इंटरनेशनल इवेंट को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं. इस इवेंट पर सलमान खान के अलावा फुटबॉल आइकॉन क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) भी मौजूद थे. इवेंट से सलमान और क्रिस्टियानो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फुटबॉलर, बॉलीवुड स्टार को इग्नोर करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस हैरान हैं.
सलमान खान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो हाल ही में एक बॉक्सिंग मैच इवेंट पर पहुंचे थे. इसी इवेंट से एक एक वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फुटबॉलर अपनी वाइफ जॉर्जियाना का हाथ पकड़े हुए लोगों के बीच से निकल रहे हैं. लोगों की भीड़ के बीच सलमान खान भी साइड में खड़े दिख रहे हैं. वीडियो देखकर मालूम होता है कि रोनाल्डो ने बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स सलमान खान को पहचाना नहीं और उन्हें पूरी तरह इग्नोर कर दिया. यहां देखें वायरल हो रहा सलमान और रोनाल्डो का ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने पर अरबाज-सोहेल हुए ट्रोल, लोग बोले- सलमान खान रोजगार योजना
It doesn't matter if big celebrities like Cristiano don't recognize him. There are thousands of poor people in India whom he helped who do recognize him and pray for him, and that's more important.
— Pֆყ𝔠𝔥o Heba💌🖤 (@0hebafathi) October 30, 2023
😌♥️#SalmanKhan #Abhiya #BiggBoss17 #BB17 #MunawarFaruqui #MannaraChopra… pic.twitter.com/BfZVI5u1kz
Aree koun bol rha tha ki Ronaldo ne Salman bhai ko ignore ker diya
— Crime Master Gogo (Parody) (@MasterxGogo) October 30, 2023
Koi sallu bhai ko ignore ker skta hai kya
Ayeee sallu bhaii❤✌#Ronaldo #SalmanaKhan #AppleEvent pic.twitter.com/AQoC9sgf5Q
हालांकि, इस वीडियो के बाद सलमान और रोनाल्डो की कई तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में दोनों एक- दूसरे से बात करते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद कई लोग कह रहे हैं कि वीडियो में जैसा दिख रहा वैसा नहीं है, दोनों ने एक- दूसरे को पहचाना है और बातचीत भी की है. सलमान खान ने अभी तक इस वायरल वीडियो पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें- Salman khan ने बोला इतना बड़ा झूठ, Tiger 3 की रिलीज से पहले हुआ खुलासा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Salman Khan को Cristiano Ronaldo ने ऐसे किया इग्नोर, वीडियो देखकर हैरान हैं फैंस