डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election 2022) के नतीजे सामने आ चुके हैं और कांग्रेस (Congress) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, इस मुद्दे पर बॉलीवुड एक्टर से फिल्म क्रिटिक बने कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) भी कूद पड़े हैं. उन्होंने चुनाव के नतीजों पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए हैं. जिनमें से एक में उन्होंने एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर भी हमला बोल डाला है. केआरक ने हिमाचल में कांग्रेस की जीत को कंगना की बेइज्जती बता डाला है. वहीं, इसके अलावा उन्होंने बीजेपी (BJP) को कंगना की पार्टी तक कह डाला है.
'Kangana Ranaut की पार्टी बीजेपी'
दरअसल, केआरके चुनावों के नतीजों पर लगातार नजरें गड़ाए हुए थे और जैसे-जैसे आंकड़े सामने आ रहे थे वो धड़ाधड़ ट्वीट किए जा रहे थे. वहीं, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में कांग्रेस की जीत पर भी केआरके ने ट्वीट किए और इस दौरान उन्हें ना जाने क्या सूझी वो सीधा बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर हमला बोलने पर उतर आए. केआरके, कंगना को ताने मारते दिखाई दिए. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि- कंगना की पार्टी बीजेपी हार गई है.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने की कला फिल्म की तारीफ, बाबिल और तृप्ति के लिए कही ऐसी बात
Finally @ArvindKejriwal has made Delhi #BJP MUKT. Now #BJP won’t win any election in Delhi for next 25 Years. Congratulations to all the workers of @AamAadmiParty!
— KRK (@kamaalrkhan) December 7, 2022
कंगना के फैंस को बुरी लगी ये बात
केआरके के पोस्ट में लिखा गया है कि- 'ये बड़े अफसोस की बात है कि कंगना रनौत के राज्य हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022 में मैडम की पार्टी बीजेपी हार गई. ये तो भारी इंसल्ट हो गई मैडम जी'. केआरके का ये पोस्ट ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. हालांकि, इस पर अभी तक कंगना की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है लेकिन केआरके का कमेंट कंगना के फैंस को कतई पसंद नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- Vidya Balan से लेकर Kangana Ranaut तक, Casting Couch पर छलका इन एक्ट्रेसेस का दर्द
बता दें कि कंगना हिमाचल प्रदेश से हैं और वो कई मौकों पर बीपेजी को खुलकर सपोर्ट करती दिखाई दे चुकी हैं. केआरके की बात करें तो वो इससे पहले भी अपने ऐसे ही पोस्ट की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं. वो अपने बयानों की वजह से कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कंगना रनौत की बेइज्जती है हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत...ये क्या बोल गए KRK?