कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) के साथ हाल ही में एक हादसा हुआ है, जिसके कारण वह चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, कॉमेडियन को 2 दिसंबर को एक कार्यक्रम के लिए हरिद्वार जाते वक्त किडनैप कर लिया गया था और किडनैपिंग के बाद उनसे फिरौती मांगी गई थी. काफी वक्त तक लापता होने के बाद कॉमेडियन की पत्नी सुनीता ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. वहीं, इस घटना के बाद कॉमेडियन हालांकि जैसे तैसे सुरक्षित घर वापस लौट आए और उनके साथ इस बीच क्या क्या हुआ इसको लेकर खुलासा किया. 

दरअसल, जी न्यूज के साथ इंटरव्यू के दौरान सुनील पाल ने कई चीजों को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं और घर वापस आ गए हैं. कॉमेडियन ने बताया कि  वह हरिद्वार पहुंचने के बाद किस तरह से उनका अपहरण किया गया. शुरुआत में अपहरणकर्ताओं ने अच्छा बर्ताव किया, लेकिन बाद में उनका चेहरा कवर कर दिया और किसी अनजान जगह पर ले गए. इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने उनसे 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी और धमकी भी दी.

यह भी पढ़ें- Sunil Pal नहीं हुए गायब! वाइफ ने किया ऐसा पोस्ट, कन्फ्यूज हुए लोग

सुनील ने किडनैपर्स को दी फिरौती

सुनील ने आगे कहा कि, ''इस दौरान वह शांत थे और लगातार अपहरणकर्ताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने जैसे तैसे अपहरणकर्ताओं को 10 लाख के लिए राजी किया और लोगों से संपर्क कर 7.50 लाख रुपये जुटाने में कामयाब रहे और वो पैसे उन्होंने अपहरणकर्ताओं को दिए. जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने उन्हें जाने दिया. सुनील ने कहा, '' उन्होंने मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी थी, इसलिए मैं कुछ नहीं देख सका, लेकिन जरूरत पड़ने पर वे आंखों से पट्टी हटा देते थे।" "गुंडों ने मुखौटे पहने थे, इसलिए मैं उन्हें पहचान नहीं सका।" उन्होंने बताया कि कैसे अपहरणकर्ताओं ने उन्हें शाम को मेरठ के पास एक राजमार्ग पर छोड़ दिया। “यह सब 24 घंटों के भीतर हुआ। मैं बहुत तनाव में था और ठीक से सोच भी नहीं पा रहा था,'' 

यह भी पढ़ें- कॉमेडियन Sunil Pal लापता, शो करने के लिए गए थे Patna, वहीं से हो गए गायब, पत्नी ने Mumbai में दर्ज कराई FIR

किडनैपर्स ने सुनील को घर जाने के लिए दिए थे पैसे

इस दौरान सुनील ने ये भी बताया कि अपहरणकर्ताओं ने फिरौती मिलने के बाद उन्हें 20 हजार रुपये भी दिए ताकी वो सुरक्षित घर पहुं सके. जिसके बाद वह फ्लाइट लेकर मुंबई वापस आ गए. वहीं, अपहरण को लेकर लोगों का कहना था कि सुनील का यह पब्लिसिटी स्टंट है, जिसके बाद में कॉमेडियन ने कहा कि ऐसे मामले में कोई भी फिरौती देने के बारे में बात नहीं करेगा. इस फिरौती के लिए उन्होंने अपने दोस्त से मदद ली थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Comedian Sunil Pal reveals Shocking details on his kidnapping Says They Ask me For 20 lakhs ransom
Short Title
सुनील पाल से किडनैपर ने मांगे थे 20 लाख रुपये, कॉमेडियन ने सुनाई हैरान करने वाली
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
comedian Sunil Pal
Caption

comedian Sunil Pal 

Date updated
Date published
Home Title

सुनील पाल से किडनैपर ने मांगे थे 20 लाख रुपये, कॉमेडियन ने सुनाई हैरान करने वाली घटना

Word Count
486
Author Type
Author