डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) की रिलीज से पहले खूब विवाद हुआ था. फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को भगवा रंग की बिकनी पहने देखा गया जिसे लेकर जमकर बवाल मचा. हालांकि, बावजूद इसके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. पठान को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं लेकिन फिल्म का जादू कम होने का नाम नहीं ले रहा है. किंग खान कि फिल्म आए दिन नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है. वहीं, अब पठान को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का भी रिएक्शन सामने आया है.
क्या बोले मुख्यमंत्री?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में आज तक को दिए एक इंटरव्यू के दौरान पठान को लेकर बात की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने ये फिल्म देखी है, इसपर सीएम ने कहा, 'सॉरी, मैं देख नहीं पाता हूं, ना इतना समय होता है. क्योंकि 25 करोड़ की आबादी के राज्य में काम करना होता है.'
सीएम योगी ने कहा, 'मैं कलाकारों का सम्मान करता हूं. साहित्यकारों का सम्मान करता हूं. जिसके अंदर कुछ भी प्रतिभा है, उसको हम पूरा सम्मान देते हैं. हां, इतना समय नहीं होता है कि हम फिल्मों को देख पाएं लेकिन कोई भी कलाकार या किसी भी साहित्यतार जिसके अंदर कुछ भी प्रतिभा है उसको भरपूर सम्मान, व्यक्तिगत स्तर पर भी और शासकीय स्तर पर भी हम लोग देते हैं.'
ये भी पढ़ें: Pathaan Box Office collection: नहीं थम रहा Shah Rukh Khan की फिल्म का तूफान, वीकेंड कलेक्शन पर टिकी निगाहें
इसके अलावा पठान के बायकॉट ट्रेंड को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में कहीं कोई विरोध नहीं हुआ था. एक हुआ था वो आपसी विवाद था. वहां पर एक दर्शक सिनेमाघर में फिल्म की रील बना रहा था. कर्मचारियों ने रोका तो विवाद हो गया था. वो दर्शक सोशल मीडिया पर रील डालना चाहता था.'
सीएम योगी ने कहा, 'एक बात का जरूर ध्यान दें, जब भी कोई इस प्रकार की फिल्म आती है या इस प्रकार का कोई मंचन होता है तो जन भावनाओं का सम्मान जरूर होना चाहिए. जिनके लिए हम प्रस्तुतिकरण कर रहे हैं, उनका सम्मान होना चाहिए. किसी को भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने और भड़काने की छूट नहीं दी जाएगी.'
यह भी पढ़ें- ASK SRK में शाहरुख खान ने फैन को दिया जवाब, 'तुम बाप बनो मैं हीरो ही ठीक हूं'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pathaan: 'सॉरी मेरे पास इतना टाइम नहीं', Shah Rukh Khan की फिल्म पर CM योगी का बयान, बायकॉट को लेकर कही ऐसी बात