प्राइम वीडियो (Prime Video) ने मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज सिटाडेल हनी बन्नी (Citadel Honey Bunny) का एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज किया है. सिटाडेल का निर्देशन राज एंड जीके (Raj & Dk) ने किया है और निर्देशकों के साथ मिलकर सीता आर मेनन ने इसे लिखा है. सीरीज में वरुण धवन (Varun Dhawan) और सामंथा रुथ प्रभु(Samantha Ruth Prabhu) एक्शन अवतार में नजर आए हैं. यह सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 7 नवंबर को रिलीज होगी. जैसा कि ट्रेलर रिलीज हो गया तो चलिए एक नजर डालते हैं इसपर. 

सिटाडेल हनी बनी की शरुआत वरुण धवन से होती हैं. इस दौरान एक्टर कहते हुए नजर आते हैं कि रोज का है ये एक खतरा पैदा होता है, एक से बढ़कर एक. सवाल ये है कि वो खतरा आपको खत्म करेगा या आप खतरे को. इसके बाद सामंथा की एंट्री होती है, जो अपनी बेटी से बात करती है कि बाहर मत आना. इसके बाद शुरुआत होती है एक्शन की. इस दौरान सामंथा जबरदस्त एक्शन मोड में दिखाई देती हैं. इसके बाद सामंथा अपनी बेटी को बताती हैं कि वह एक एजेंट थीं.  इसके बाद वह एक्टिंग करते हुए और ऑडिशन देते हुए दिखती हैं.

एक्शन मोड में दिखे वरुण और सामंथा

इस बीच वरुण धवन रियल एक्टिंग की बात करते है. वरुण बताते हैं कि वो एक स्पाई एजेंसी है और रोज एक जंग लड़ते हैं. इसके बाद सामंथा की ट्रेनिंग शुरू होती है और वो खतरों से बचने के लिए सभी तरह के पैंतरे सिखती हुई नजर आती हैं. इसके बाद केके मेनन की एंट्री होती है, जो इस स्पाई एजेंसी के हेड हैं. हनी बन्नी की जोड़ी मिलकर धमाल मचाती हुई नजर आती हैं. सामंथा और वरुण दोनों ही सीरीज में एक्शन में दिखाई देंगे. 

प्रियंका चोपड़ा का है सामंथा से कनेक्शन

इस ट्रेलर के रिलीज होने के बाद फैंस इसकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सिटाडेल, बेबी जॉन, भेड़िया 2, वरुण की लाइनअप. यह देखकर खुशी हुई कि वरुण को उसका हक मिलना शुरू हो गया. वहीं, दूसरे ने लिखा- गंभीर भूमिकाओं में वरुण और सामंथा का जलवा ही है. एक और यूजर ने लिखा- 0:31 तो ऑफिशियल तौर पर साफ हो गया है कि नादिया (मूल सिटाडेल से प्रियंका चोपड़ा) सामंथा की बेटी है. फैंस को साफ तौर पर सामंथा और प्रियंका की सिटाडेल के बीच कनेक्शन दिखाई दे रहा है. दरअसल, इंटरनेशनल सीरीज सिटाडेल में प्रियंका के किरदार का नाम नादिया है और सिटाडेल हनी बन्नी में सामंथा की बेटी का नाम नादिया है. इस मुताबिक लोगों का कहना है कि सामंथा प्रियंका की मां का किरदार निभा रही हैं. 

इस सीरीज में नजर आएंगे ये एक्टर्स

इस सीरीज में सामंथा और वरुण धवन के अलावा केके मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजमुंदर शामिल हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Citadel Honey Bunny Trailer Samantha Ruth Prabhu Varun Dhawan Action Packed Film Watch Video
Short Title
Citadel Honey Bunny Trailer: Samantha के धमाकेदार एक्शन के आगे फेल हुए Varun, ह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Citadel Honey Bunny
Caption

Citadel Honey Bunny

Date updated
Date published
Home Title

Citadel Honey Bunny Trailer: Samantha के धमाकेदार एक्शन के आगे फेल हुए Varun, हनी बनी की जोड़ी मचाएगी धमाल

Word Count
491
Author Type
Author