डीएनए हिंदी: Cirkus Trailer Out: रणवीर सिंह (Ranveer Singh), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) जैसे सितारों से सजी, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सर्कस (Cirkus) का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है. फिल्म में रणवीर सिंह का डबल रोल है ये तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं लेकिन ट्रेलर में जबरदस्त कंफ्यूजन में फंसे किरदारों की कॉमेडी के साथ कई चौंकाने वाले सरप्राइज भी देखने को मिल रहे हैं. इन सरप्राइजेज में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एंट्री भी शामिल है. इसके अलावा रोहित शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी गोलमाल (Golmaal) की भी झलक दिखाई गई है.
रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म 'सर्कस' का ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है. उनकी दूसरी फिल्मों की तरह ये फिल्म भी जबरदस्त हंसी-मजाक के साथ ढ़ेर सारे सरप्राइजेज भी लेकर आ रही है. ये बात तो पहले ही जाहिर हो गई थी कि इसमें 60s का दौर दिखाया जाएगा और उस दौर में सर्कस का क्रेज किस कदर था ये भी देखने को मिलेगा. फिल्म की कहानी एक सर्कस में काम करने वाले किरदारों के ईर्द-गिर्द घूमेगी. फिल्म में रणवीर सिंह और वरुण शर्मा डबल रोल में दिखाई देंगे. यहां देखें फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर-
ये भी पढ़ें- Ranveer Singh के साथ हुई Casting Couch की चौंकाने वाली घटना, बोले- गंदी जगह बुलाया और...
इस ट्रेलर के आखिर में दो बड़े सरप्राइज मिले हैं. इसके गाने 'करंट लगा' के दौरान रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण डांस करती दिखाई दे रही हैं. वहीं, फिल्म में सबसे बड़ा सरप्राइज है इसका गोलमाल सीरीज से कनेक्शन फिल्म के आखिर में गोलमाल सीरीज का 'जमनादास आनाथालय' दिखाया जाता है और पांच लड़कों के नाम गिनाए जाते हैं- 'गोपाल', 'लक्षमण', 'माधव' 'लक्ष्मण' और 'लकी'. फिल्म के ये दो सरप्राइज फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इसकी रिलीज डेट 23 दिसंबर 2022 रखी गई है.
ये भी पढ़ें- Ranveer Singh ने जिस प्रोडक्शन हाउस से किया था डेब्यू, उसी से 12 साल बाद तोड़ा नाता
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Cirkus Trailer Out: Ranveer Singh- Deepika Padukone को देखकर लगेगा करंट, यहां सबकुछ है 'गोलमाल'