भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है और भारत के कई शहरों को निशाना बना रहा है. भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और पाकिस्तान के 9 आतंकी शिविरों पर हमला किया था, जिसमें 100 आतंकी मारे गए थे. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया और पूंच के आम लोगों पर निशाना साधा, जिसमें कई लोग मारे गए. इन सभी के बीच अब सवाल उठ रहा है कि क्या इसके असर भारतीय सिनेमा पर भी पड़ेगा और क्या सिनेमाघरों में फिल्मों की रिलीज कैंसिल हो जाएगी. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
दरअसल, हाल ही में राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म भूल चूक माफ की सिनेमाघरों में रिलीज कैंसिल कर दी गई है. यह फिल्म 9 मई यानी कि शुक्रवार को रिलीज होने वाली थी, लेकिन यह सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस बीच शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि IPL को भी भारत में रद्द कर दिया गया है. आईपीएल को फिलहाल 7 दिनों के लिए रद्द किया गया है. इस बीच ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि क्या कोरोना महामारी की तरह थिएटर्स भी दोनों देशों के बीच तनाव के कारण बंद कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- India Pakistan Conflicts पर जावेद अख्तर ने साधी चुप्पी, तो टीवी स्टार फलक नाज ने मुस्लिम एक्टर्स को सुनाई खरी खोटी
नहीं बंद होगे थिएटर्स
बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आज सिनेमा मालिकों और मल्टीप्लेक्स से जुड़े लोगों के बीच भारत-पाकिस्तान की स्थिति को लेकर मीटिंग हुई है. ऐसे में सभी ने वॉर जैसी स्थिति को लेकर थिएटर्स खुला रखने या फिर बंद करने पर चर्चा की है. लेकिन इसको लेकर सभी ने क्या फैसला लिया है, ये पता नहीं चल पाया है. लेकिन थिएटर्स बंद होने से जुड़ी कोई बात सामने नहीं आई है. वहीं, थिएटर बंद होने को लेकर चल रही बातें सिर्फ अफवाहें है. इसको लेकर किसी भी थिएटर मालिक ने फिलहाल पुष्टि नहीं की है. वहीं सूत्रों ने ये भी बताया कि कोरोना महामारी के कारण फिल्म इंडस्ट्री को खासा नुकसान हुआ था, जिसके कारण इस बार सिनेमाघर बंद नहीं होंगे.
इन शहरों में नहीं चले रात के शो
हालांकि लगातार हो रही फायरिंग के कारण बॉर्डर के इलाकों में 9 मई को रात के शो नहीं रखे गए है. भुज, अमृतसर और चंडीगढ़ जैसे शहरों में रात के शो कैंसिल कर दिए गए हैं और इन्हें नहीं चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा बीकानेर, श्रीगंगानगर, जालंधर जैसे शहरों में भी 9 मई की रात को शो नहीं चलाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बदले की कहानी बयां करेगा 'ऑपरेशन सिंदूर', देखें फिल्म का फर्स्ट पोस्टर
रेड 2 ने किया 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन
इसके अलावा देश के अन्य शहरों में सिनेमा हॉल्स खुले हैं. रेड 2 इन दिनों थिएटर्स में देखने को मिल रही है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. इस मूवी ने अपने 9 दिनों में 100 करोड़ से ऊपर का भारत में कलेक्शन कर लिया है. वहीं, अगले हफ्ते सिनेमाघरों में फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स और मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Cinemahalls
India Pakistan War के बीच क्या बंद होंगे सिनेमा हॉल, यहां जानें सारी डिटेल्स