छावा (Chhaava) 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है, जो कि आज वैलेंटाइन के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसमें विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अहम रोल में नजर आएं है. उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का रोल अदा किया है. इसमें रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी दिखाई दी हैं और उन्होंने संभाजी की पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है. इसके अलावा अक्षय खन्ना मुगल (Akshaye Khanna) सम्राट औरंगजेब के रोल में दिखे हैं. जैसा कि आज फिल्म रिलीज हो गई है, तो चलिए पढ़ते हैं दर्शकों का इसको लेकर क्या रिएक्शन रहा है.
छावा का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. वह हिंदी मीडियम, लुका छिपी, मिमी जैसी कई बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं. वहीं, छावा लक्ष्मण की डायरेक्ट की गई अन्य फिल्मों से अलग है, क्योंकि यह एक हिस्टोरिकल ड्रामा है. इस फिल्म की कहानी पर भी काफी काम किया है. जहां बीते दिनों फिल्म में एक डांस सीक्वेंस को लेकर विवाद था, डायरेक्टर ने उस सीन को भी हटा दिया था. वहीं, फिल्म रिलीज के बाद काफी चर्चा में है और लोग इसको लेकर कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Chhaava पर फिर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, Vicky Kaushal की फिल्म में इन शब्दों को किया म्यूट
एक यूजर ने लिखा, '' ये दो आदमी पूरी दुनिया के डिजर्व करते हैं.'' इसके साथ ही यूजर ने विक्की कौशल और लक्ष्मण उतेकर का गले मिलते हुए वीडियो शेयर किया है. इस दौरान पीछे कटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं.
These two men deserve the whole world! 🧿❤️🥹#VickyKaushal#LaxmanUtekar#ChhaavaInCinemas #Chhaavapic.twitter.com/8CZi1YA9WW
— Tans (@kaifkaushal) February 14, 2025
एक और यूजर ने फिल्म को लेकर लिखा, '' एक पावरफुल स्टोरी, शानदार परफॉर्मेंस, इसमें कोई हैरानी नहीं कि छावा के रिव्यू अमेजिंग हैं. वहीं, दर्शक इस मूवी को विक्की कौशल की बेस्ट परफॉर्मेंस भी कह रहे हैं.
A powerful story, stunning performances! No wonder #ChhaavaReview are amazing! #ChhaavaInCinemas pic.twitter.com/jDqpXIJOgr
— Shruti Patil (@Shruti85_) February 13, 2025
एक अन्य यूजर ने लिखा, '' यह हमारे महानतम मराठा राजा संभाजी की एपिक बायोपिक होने जा रही है. हम सभी यह अनुभव करेंगे कि हमारे मराठा राजा मुगल वंश के खिलाफ कैसे लड़ते थे. मराठा राजाओं की आवाज आज गरजेगी.
This is going to be epic Biopic our Greatest Maratha King Sambhaji!!
— Kuldeep Tomar (@deeptom10) February 13, 2025
We all will experience this how our Maratha Kings fight against the mugul dinesty!!
The Voice of Maratha Kings will Roar today!#Chhaava #ChhaavaTrailer #ChhaavaRoarsTomorrow#Chhaavareview#ChhaavaInCinemas… pic.twitter.com/AFEzeQgIzU
यह भी पढ़ें- Allu Arjun ने Pushpa 2 के लिए Chhaava के मेकर्स से की थी ये खास रिक्वेस्ट, अब फिल्म की सफलता के बाद कहा थैंक्यू
फिल्म की कहानी को लेकर बात करें तो यह छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में है, जो कि मुंगल सम्राट औरंगजेब से भिड़ते हैं. इस फिल्म में उनकी बहादुरी और महानता के बारे में दिखाया गया है. बता दें कि इसके निर्माता दिनेश विजान है और इस फिल्म में म्यूजिक ए.आर रहमान ने दिया है. इसके अलावा यह मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chhaava Trailer
Chhaava Review: क्या Vicky Kaushal दे पाए करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस! पढ़ें रिव्यू