लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा (Chhaava) पिछले साल यानी 2024 में रिलीज होने वाली थी. हालांकि मेकर्स ने इसकी रिलीज को टाल दिया था और अब ये फरवरी में दस्तक देने को तैयार है. वहीं मेकर्स ने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए इसका धमाकेदार ट्रेलर (Chhaava Trailer out) रिलीज कर दिया है. इसमें विक्की कौशल (Vicky Kaushal) महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के किरदार में नजर आए. टीजर के बाद अब ट्रेलर में भी धमाकेदार झलक मिल गई है.
इस पीरियड ड्रामा फिल्म छावा में विक्की कौशल के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं अक्षय खन्ना फिल्म में विलेन यानी मुगल शासक औरंगजेब का किरदार अदा करते हुए दिखेंगे. मेकर्स ने ट्रेलर जारी कर दिया है जिसमें सभी की झलक दिख गई है. इस 3 मिनट 8 सेकेंड के क्लिप में आपको विक्की का एक्शन अवतार तो दिखेगा ही साथ ही मुगलों के खिलाफ उनका हाई जोश भी इंप्रेस करेगा.
वहीं औरंगजेब बने अक्षय कुमार को पहचानना मुश्किल है. सफेद दाढ़ी और क्रूर शासक वाले इस अंदाज में अक्षय को देखना काफी दिलचस्प होगा. इस ट्रेलर में एक से बढ़कर एक डायलॉग भी हैं जिसे सुनकर आपके मन में भी जोश भर जाएगा.
यहां देखें trailer:
ये भी पढ़ें: 2025 में हिल जाएगा बॉक्स ऑफिस, IMDb ने जारी की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट
इस ट्रेलर को देख लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'इसे ऐतिहासिक फिल्म कहा जाता है.' वहीं कई लोग इसे रोंगटे खड़े करने वाला बता रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा 'भाई ये क्या बनाया है... पूरा का पूरा हिला डाला रे... विक्की को कोई टक्कर नहीं दे सकता.. क्या लुक, क्या आवाज, क्या एक्टिंग.. OMG. ये एकदिन सबसे बड़ा मेगास्टार बनेगा इंडिया का और क्या ट्रेलर है, पूरे के पूरे रोंगटे खड़े हो गए.'
ये भी पढ़ें: Chhaava का ये खूंखार विलेन कौन, आपने पहचाना क्या?
कब रिलीज होगी फिल्म
छावा फिल्म पहले दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी पर इसे टाल दिया गया था. अब ये फिल्म 14 फरवरी 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पिछले साल मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज किया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'हम शोर नहीं करते, सीधा शिकार करते हैं', मुगलों की नाक में दम करेगा Chhaava, यहां देखें झलक