छावा (Chhaava) 2025 की मोस्ट अवेटेड हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो कि वैलेंटाइन डे यानी कि 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह एक रियल लाइफ स्टोरी है, जो कि छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) संभाजी की भूमिका में दिखे हैं. इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर (Laxman Utekar) ने किया है. फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ दो ही दिन हुए हैं और इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर अपडेट सामने आ गया है. 

फिल्म में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना नजर आईं है, जिन्होंने संभाजी की पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका अदा की है और अक्षय खन्ना ने मुगल सम्राट औरंगजेब का किरदार निभाया है. इसके अलावा मूवी में दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, डायना पेंटी अहम भूमिका में दिखी हैं.

यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal ने रिजेक्ट की थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, बाद में हुआ पछतावा, सीक्वल ने कमाए थे 800 करोड़

इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी छावा 

ओटीटी को लेकर बात करें, तो ओटीटीप्ले की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह हिस्टोरिकल ड्रमा नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए निर्धारित की गई है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. ओटीटी के पैटर्न पर नजर डाले तो कोई भी फिल्म थिएटर्स के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 45 से 60 दिनों के भीतर रिलीज होती है. जैसे कि पुष्पा 2 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी, लेकिन यह नेटफ्लिक्स पर 30 जनवरी 2025 से स्ट्रीम हो रही है. फिल्म ओटीटी पर 56 दिनों में रिलीज की गई. वहीं, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मूवी स्त्री 2 15 अगस्त 2024 को रिलीज हुई थी और ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर यह 27 सितंबर से किराए पर मौजूद थी और 10 अक्टूबर से फ्री में देखने को मिली.

यह भी पढ़ें- Chhaava Collection Day 2: विक्की कौशल की फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी, शनिवार को किया इतना कलेक्शन

फिल्म ने दो दिनों में किया इतना कलेक्शन

फिल्म के कलेक्शन पर नजर डालें तो 130 करोड़ के बजट में बनी छावा ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में अच्छा कलेक्शन कर लिया है. इसने अपने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ कमाए और दूसरे दिन फिल्म ने 36.5 करोड़ का कलेक्शन किया. मूवी ने अपने दो दिनों में कुल 67.5 की कमाई कर ली है और अपने पहले हफ्ते में यह 100 करोड़ तक का कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Chhaava OTT Release Vicky Kaushal Rashmika Mandanna Film Will Stream On This Platform Know Details
Short Title
Chhaava OTT Release: इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Vicky-Rashmika की हिस्टोरिक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chhaava
Caption

Chhaava

Date updated
Date published
Home Title

Chhaava OTT Release: इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Vicky-Rashmika की ड्रामा, जानें डिटेल्स

Word Count
430
Author Type
Author