विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) थिएटर्स में गदर मचा रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये शानदार प्रदर्शन कर रही है और जल्द ही ये 200 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर लेगी. ये हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका नजर आए हैं और उनका रोल काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं कुछ राज्यों में इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया है.
बीते दिन छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के कारण छावा की कमाई में इजाफा हुई. दरअसल महाराष्ट्र में छुट्टी होने के कारण काफी जनता सिनेमाघरों में इसे देखने पहुंची. सोमवार को जहां फिल्म ने 24.10 करोड़ और मंगलवार को 25.75 करोड़ की कमाई की वहीं बुधवार को इसकी कमाई में इजाफा हुआ. फिल्म ने छठे दिन 32 करोड़ का कलेक्शन किया है जो कि वीकडे के हिसाब से काफी अच्छा है.
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी छावा पहले दिन से ही अच्छा कलेक्शन कर रही है. इसने अपने पहले दिन 31 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे दिन 37 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म ने तीसरे दिन सबसे ज्यादा यानी कि 48.5 करोड़ का कलेक्शन किया. इसकी के साथ फिल्म ने अब तक 197.75 करोड़ की कमाई कर ली है. ये सारे आंकड़े Sacnilk से लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal की Chhaava से पहले भारत के वीर योद्धाओं पर फिल्में बना चुका है बॉलीवुड, ये 5 मूवीज हैं सबूत
बता दें कि छावा 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 150 करोड़ के बजट में बनी है और छावा ने महज चार दिनों में अपना बजट निकाल लिया है.
ये भी पढ़ें: Chhaava ही नहीं, मुगल काल की कहानी बयां करती हैं ये 5 बेहतरीन फिल्में, बिल्कुल न करें मिस
इन राज्यों में हुई Tax-Free
विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा को सबसे पहले मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस खबर की घोषणा की. अब इसे गोवा में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chhaava
Chhaava Box Office collection: 'छावा' मचा रही फुल धमाल, खूब बटोर रही नोट, इन राज्यों में हो गई टैक्स-फ्री