Cannes Film Festival 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है. हर साल की तरह इस बार भी इस इवेंट में सितारों का जमावड़ा लगने वाला है. मंगलवार यानी 13 मई को इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन कई सम्मानित किया गया और कईयों ने रेड कार्पेट पर वॉक किया. वहीं बॉलीवुड से सबसे पहले उर्वशी रौतेला ने एंट्री कर ली है. हर बार की तरह उनके इस बार के लुक की भी काफी चर्चा हो रही है. खासकर उनका तोते वाला क्रिस्टल क्लच काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इसकी कीमत का भी पता लग गया है जो आपको हैरान कर देगा.

कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला पर सबकी नजरें टिक गई थीं. मंगलवार को इसका उद्घाटन समारोह हुआ. फिल्म पार्टीर अन जूर (लीव वन डे) की स्क्रीनिंग के लिए उर्वशी ने रेड कार्पेट पर कदम रखा. इस दौरान उनके गाउन से लेकर हेयरस्टाइल और हाथ में पकड़े तोते वाले क्रिस्टल क्लच ने तो सारी लाइमलाइट बटोरी है. उनका ये लग्जरी क्लच क्रिस्टल से बना हुआ है जो जूडिथ लाइबेर ब्रांड ( Judith Leiber) का है. तोते वाले ये क्लच काफी मंहगा है और ये काफी खूबसूरत भी है.

लाखों में है Crystal Parrot Clutch की कीमत 

उर्वशी रौतेला के इस खास क्लच की कीमत $5,495 डॉलर यानी लगभग 4.5 लाख रुपये बताई जा रही है. इससे ये साबित होता है कि ये बैग काफी महंगा और डिजाइनर पीस है. ये ब्रांड Judith Leiber अपने अनोखे और आर्टिस्टिक क्लच डिजाइनों के लिए मशहूर है.

ये भी पढ़ें: Cannes Film Festivals 2025: Aishwarya से Alia Bhatt तक, रेड कार्पेट पर नजर आएंगे ये सेलेब्स, जानें कब और कहां देख सकेंगे

उर्वशी के बाकी लुक की बात करें तो उन्होंने स्ट्रैपलेस कलरफुल आउटफिट पहना था. आउटफिट के साथ उन्होंने हैवी ईयररिंग्स पहने. साथ ही मैचिंग टियारा भी लगाया हुआ था जिसमें वो प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं. उर्वशी रौतेला ने कर्ली हेयर और हैवी आईमेकअप के साथ लुक को पूरा किया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Cannes film festival 2025 Urvashi Rautela red carpet with parrot crystal clutch worth 4 lakh rupees internet go gaga
Short Title
Cannes 2025 में हुई उर्वशी रौतेला की धांसू एंट्री
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cannes film festival 2025 Urvashi Rautela
Caption

Cannes film festival 2025 Urvashi Rautela 

Date updated
Date published
Home Title

Cannes 2025 में हुई उर्वशी रौतेला की धांसू एंट्री, तोते वाले क्लच की कीमत जान लगेगा झटका 
 

Word Count
361
Author Type
Author