डीएनए हिंदी: बॉलीवुड में फ्लॉप फिल्मों का दौर कई दिनों से जारी है मगर ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के पहले दिन का कलेक्शन एक उम्मीद लेकर आया है. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में अपने पहले दिन ही झंडे गाड़ दिए हैं. करण जौहर (Karan Johar) की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Productions) के बैनर तले बनाई गई ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन ही 75 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 36 से 38 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाल लिए हैं. इस तरह ब्रह्मास्त्र अपनी ओपनिंग पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म साबित हो गई है.
वहीं बात कर रहे रणबीर कपूर की पिछली ब्लॉकबस्टर की तो राजकुमार हीरानी की फिल्म संजू (Sanju) ने अपने पहले दिन 34 करोड़ कमाए थे. कोरोनावायरस महामारी के बाद अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) ने पहले दिन 26.29 करोड़ कमाने में कामयाब रही थी.
ये भी पढ़ें: Brahmastra: रिलीज से पहले ही हो गया रणबीर कपूर की फिल्म को 1.5 करोड़ का घाटा, Jr NTR से जुड़ा है मामला
415 करोड़ रुपये में बनी ब्रह्मास्त्र अपने पहले वीकेंड के अंत में 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है, लेकिन इसकी बड़ी परीक्षा सोमवार को होगी. यदि फिल्म अपना पेस बनाए रख सकती है, तो यह बॉलीवुड के सूखे में बहार ला सकती है. वहीं 30 सितंबर को ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर एक्शन फिल्म विक्रम वेधा के लिए यह सकारात्मक संकेत होगा क्योंकि बॉलीवुड में की फिल्में भी अब अच्छा कलेक्शन करने लगी हैं.
ब्रह्मास्त्र को तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित अलग अलग भाषाओं में डब और रिलीज किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 11.10 करोड़ रुपये की कमाई साउथ इंडिया में की. जिसमें 6.30 करोड़ तेलुगु भाषी राज्यों से आ रहे हैं. नागार्जुन ने फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और इससे निश्चित रूप से तेलुगु भाषी राज्यों में फिल्म को मदद मिली है.
ये भी पढ़ें: Brahmastra: सिर्फ 75 रुपये में देख सकेंगे Ranbir-Alia की फिल्म, जानिए कब, कहां और कैसे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Brahmastra की आंधी में उड़ी अक्षय कुमार की Sooryavanshi, इन फिल्मों के रिकॉर्ड्स भी टूटे