डीएनए हिंदी: साल 2022 की सबसे चर्चित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) ब्लॉकबस्टर रही. फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor) लीड रोल में थे. ब्रह्मास्त्र को दर्शकों का खूब प्यार मिला और इसने धमाकेदार कमाई की है. पहला पार्ट के बाद ही इसके सीक्वल की चर्चा शुरू हो गई. फैंस इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए बेताब रहते हैं. इसी बीच खबर है कि ब्रह्मास्त्र 2 (Brahmastra 2) के मेकर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने शिवा के पिता देव के रोल के लिए एक एक्टर को फाइनल कर लिया है. इस बात में क्या सच्चाई है आइए जानते हैं.
ब्रह्मास्त्र में देव यानी शिवा के पिता के किरदार के लिए मेकर्स ने रणवीर सिंह का नाम फाइनल कर लिया है. एक सूत्र ने न्यूज18 शोशा को इस बात की पुष्टि की है. कहा गया कि एक्टर ने इस रोल के लिए हां कर दी है. सूत्र ने News18 को बताया है कि अयान मुखर्जी ने देव की भूमिका के लिए रणवीर को चुना है. इससे पहले ऋतिक रोशन से लेकर कन्नड़ स्टार यश का नाम भी इस रोल के लिए सामने आ चुका है.
हालांकि अमर उजाला ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. अमर उजाला का कहना है कि ये खबर महज अफवाह है. रणवीर सिंह ने इस फिल्म को साइन नहीं किया है. फिलहाल इस रोल में कौन नजर आएगा ये तो वक्त बताएगा पर इन खबरों से फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: Brahmastra 2 में देव बनेंगें KGF स्टार Yash! Karan Johar ने तोड़ी चुप्पी
इससे पहले अयान मुखर्जी ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव' दिसंबर 2026 में तो वहीं, 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 3' दिसंबर 2027 में रिलीज होगी. वहीं 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट 2 में भी रणबीर कपूर शिवा का किरदार निभाते नजर आएंगे.
अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को सिनमाघरों में रिलीज हुई थी. लगभग दो महीने तक सिनेमाघरों में अपना जादू बिखेरने के बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी.
ये भी पढ़ें: Brahmastra 2 और 3 की रिलीज डेट हुई अनाउंस, Ayan Mukerji ने बताया कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Brahmastra 2 में शिवा के पापा हो गए फाइनल, इस सुपरस्टार की झोली में गिरा देव का रोल?