डीएनए हिंदी: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) रिलीज के पहले दिन से ही सिनेमाघरों में बवाल काट रही है. फिर हर दिन कमाई का नया रिकॉर्ड तोड़ रही है और लगातार इसी कमाई में इजाफा हो रहा है. वहीं उसी दिन रिलीज हुई विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की सैम बहादुर (Sam Bahadur) भी एनिमल की आंधी में टिकी हुई है. भले ही सैम बहादुर का कलेक्शन एनिमल (Animal Vs Sam Bahadur) से काफी कम है पर फिल्म लोगों की पसंद बनी हुई है. चलिए यहां जानते हैं एनिमल और सैम बहादुर ने रिलीज के 13वें दिन कितनी कमाई की है.
सबसे पहले बात करते हैं फिल्म एनिमल की. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिलीज के दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. 12वें दिन इसने 12.72 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 13वें दिन की कमाई के 10 करोड़ रही. इसी के साथ इसका कुल कलेक्शन 467 करोड़ हो गया है और ये जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर आगे बढ़ रही है.
अब सैम बहादुर के कलेक्शन की बात करें तो लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है. ऐसे में इसकी कमाई में थोड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है. रिलीज होने के दूसरे हफ्ते में फिल्म ठीक-ठाक कमाई करने में कामयाब रही है. 12वें दिन जहां फिल्म ने 2.40 करोड़ रुपये कमाए वहीं 13वें दिन इसकी कमाई 2,15 करोड़ रही.
ये भी पढ़ें: Animal Box office collection: रणबीर कपूर की फिल्म का जलवा बरकरार, अब तक कमा डाले इतने करोड़ रुपये
एनिमल हुई विवादों का शिकार
एनिमल में रणबीर और रश्मिका के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, शक्ति कपूर और तृप्ति डिमरी ने अहम रोल अदा किया है. हालांकि एक तरफ जहां फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. वहीं, दूसरी ओर इसे लोगों की भारी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. फिल्म के वायलेंस और बोल्ड सीन पर लोग निशाना साध रहे हैं. वहीं इसके गाने और सीन को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है.
ये भी पढ़ें: Animal का अगला पार्ट 'एनिमल पार्क' कब होगा रिलीज? सामने आई धमाकेदार डिटेल्स
विक्की की फिल्म को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
सैम बहादुर में विक्की कौशल के अलावा एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा नजर आई हैं, जिन्होंने सैम की पत्नी सुलू का रोल अदा किया है. इसके साथ ही फिल्म में फातिमा सना शेख दिखाई दी, जो कि इंदिरा गांधी के रोल में नजर आई हैं. भले ही इसकी कमाई एनिमल से काफी कम हो पर इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एनिमल की थम गई कमाई पर मजबूती से डटी है सैम बहादुर, जानें 13वें दिन की कमाई