डीएनए हिंदी: Box Office Report: इस समय ये कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर बॉलीवुड पर साउथ इंडियन सिनेमा भारी पड़ा है. पिछले हफ्ते किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) स्टारर फिल्म 'विक्रांत रोना' (Vikrant Rona) की टक्कर बॉलीवुड फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villlain Returns) से हुई. हालांकि विक्रांत रोना ने एक विलेन रिटर्न्स को कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है. वहीं इस हफ्ते साउथ की दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी पर बॉलीवुड से कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई. इस हफ्ते साउथ फिल्म बिंबिसार (Bimbisara) और सीत रमम (Sita Ramam) रिलीज हुईं, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं.
बिंबिसार (Bimbisara)
सबसे पहले बात करते हैं इस हफ्ते रिलीज हुई साउथ की फिल्म बिंबिसार और सीत रमम की, तो दोनों ही फिल्में अच्छा बिजनेस कर रही हैं. नंदामुरी कल्याण राम की फिल्म 'बिंबिसार' को लोगों को खूब प्यार मिल रहा है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9-11 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को इस फिल्म ने 6-8 करोड़ का बिजनेस किया है. हालांकि रविवार को ये फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.
40 करोड़ के बजट से बनी फिल्म बिंबिसार पहले दिन से ही जमकर लोगों की तारीफें बटोर रही है. इस फिल्म से करीब 2 साल बाद एक्टर नंदमुरी कल्याण राम ने वापसी की है. एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले बनी बिंबिसार एक तेलुगू फिल्म है. नंदमुरी कल्याण राम फिल्म में राजा बिंबिसार का किरदार निभाते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: Box office collection: Bimbisara और Sita Ramam का शानदार आगाज, जानिए किस फिल्म ने की कितनी कमाई
सीत रमम (Sita Ramam)
दुलकर सलमान, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म सीता रमम बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ की कमाई की तो वहीं दूसरे दिन 3-5 करोड़ की कमाई कर पाई.
निर्देशक हनु राघवपुडी की फिल्म सीता रामम की कहानी 60 और 70 के दशक पर आधारित है. दुलकर सलमान इस फिल्म में एक अनाथ सैनिक का किरदार निभा रहे हैं, वहीं मृणाल उनकी प्रेमिका के रोल में हैं. जबकि रश्मिका मंदाना आफरीन नाम की लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: Ek Villain Returns: क्या इस फिल्म पर भी लगेगा फ्लॉप होने का दाग? जानिए कितनी हुई कमाई
‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villain Return) और ‘विक्रांत रोणा’ (Vikrat Rona)
‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘विक्रांत रोणा’ रिलीज हुई थी। जिसमें एक विलेन के मुकाबले ‘विक्रांत रोणा’ तो ठीक-ठाक कमाई करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं मल्टीस्टारर फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ फ्लॉप होती नजर आ रही है. 2014 में आई ‘एक विलेन’ की सीक्वल ‘एक विलेन रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है.
विक्रम रोणा ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं एक विलने रिटर्न 40 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. बता दें कि किच्चा सुदीप की विक्रांत रोणा को 2500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था तो वहीं एक विलेन रिटर्स को 2539 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Box office पर साउथ फिल्मों का दबदबा, विक्रांत रोना पर भारी पड़े Jr NTR के भाई