फिल्म हमारे बारह (Hamare Baarah) बीते लंबे वक्त से विवादों में चल रही है. इस फिल्म को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई है. वहीं, अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अन्नू कपूर (Annu Kapoor) स्टारर फिल्म हमारे बारह में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया है, जो कुरान या फिर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हो. इसके साथ ही कोर्ट का कहना है कि यह फिल्म महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. 

कोर्ट ने यह भी कहा कि भारतीय जनता भोली भाली या मूर्ख नहीं है. जज बीपी कोलाबावाला और फिरदौस पूनावाला की जस्टिस बेंच ने कहा कि फिल्म का पहला ट्रेलर आपत्तिजनक था, लेकिन उसे हटा दिया गया है और ऐसे सभी आपत्तिजनक सीन्स को भी फिल्म से हटा दिया गया है. अदालत ने कहा कि यह वास्तव में एक सोचने वाली फिल्म थी और उस तरह की नहीं, जहां दर्शकों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने दिमाग को घर पर रखें और केवल इसका आनंद लें.

दरअसल, यह फिल्म महिलाओं को अपलिफ्ट करने के लिए है. फिल्म में एक मौलाना कुरान की गलत व्याख्या कर रहा है और वास्तव में एक मुस्लिम शख्स इस सीन पर आपत्ति जताता है. इसलिए इससे पता चलता है कि लोगों को अपने दिमाग का भी इस्तेमाल करना चाहिए और आंख बंद करके इस तरह के मौलानाओं को नहीं मानना चाहिए. इस महीने की शुरुआत में हाई कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थी, जिसमें फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गई थी और दावा किया गया था कि यह मुस्लिम समुदाय के लिए अपमानजनक है. कुरान जो कहता है उसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया है.


यह भी पढ़ें- Maharaj ही नहीं, रिलीज से पहले विवादों में रहीं ये फिल्में 


फिल्म से हटाए गए आपत्तिजनक सीन्स

आपको बता दें कि शुरुआत में हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया था, लेकिन बाद में निर्माताओं ने कहा कि सेंट्रल फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड के निर्देशानुसार आपत्तिजनक हिस्सों को हटा दिया जाएगा, जिसके बाद रिलीज की अनुमति दे दी गई. इसके बाद याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जिससे पिछले हफ्ते फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी. मंगलवार को जस्टिस कोलाबावाला की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि उसने सभी आपत्तिजनक सीन्स हटाने के बाद फिल्म देखी है और इसमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे हिंसा भड़के. अदालत ने कहा कि उसके पास कुछ सीन्स पर कुछ सुझाव हैं, जो अभी थोड़े आपत्तिजनक हो सकते हैं. बेंच ने कहा कि अगर सभी पक्ष आपत्तिजनक हिस्सों को हटाने पर सहमत होते हैं, तो सहमति की शर्तें पेश की जा सकती हैं, जिसके बाद अदालत बुधवार को फिल्म की रिलीज की अनुमति देने की आदेश जारी करेगी.


यह भी पढ़ें- Hamare Baarah को लेकर खूब कट रहा बवाल, फिल्म की रिलीज पर लगा रहा बैन, जानें क्या है वजह

फिल्म निर्माताओं पर लगेगा जुर्माना

हालांकि बेच ने कहा कि सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने से पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने को लेकर फिल्म के निर्माताओं पर जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही कोर्ट ने कहा कि हमें नहीं लगता कि फिल्म में ऐसा कुछ है जो हिंसा भड़काएगा. अगर हमें ऐसा लगता है तो हम इस पर आपत्ति जताने वाले पहले शख्स होंगे. भारतीय जनता इतनी भोली या मूर्ख नहीं है. 

जल्द रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि यह फिल्म पहले 7 जून को रिलीज होने वाली थी. हालांकि उसके बाद इसकी रिलीज डेट बढ़ा रहा कर 14 जून कर दी गई थी. वहीं, फिल्म की फाइनल रिलीज डेट को लेकर जल्द अपडेट सामने आएगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bombay High Court Clears Hamare Baarah Release Date says Film Is About Uplifting Womens
Short Title
बॉम्बे हाई कोर्ट ने Hamare Baarah के हक में सुनाया फैसला, आपत्तिजनक सीन्स हटने क
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hamare Baarah हमारे बारह 
Caption

Hamare Baarah हमारे बारह 

Date updated
Date published
Home Title

बॉम्बे हाई कोर्ट ने Hamare Baarah के हक में सुनाया फैसला, जल्द रिलीज होगी फिल्म

Word Count
620
Author Type
Author