बॉलीवुड फिल्मों और सीरीज में अब अक्सर ही किसिंग और इंटीमेट सीन्स देखने को मिलते हैं. आज कल इंडस्ट्री में इंटीमेट सीन्स एक आम बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में वो कौन सी पहली फिल्म थी, जिसमें सबसे पहली बार किसिंग सीन फिल्माया गया था. इस सीन के चलते खूब बवाल भी हुआ था. दिलचस्प बात ये है कि ऑन स्क्रीन किसिंग वाला यह सीन 2000 या 1990, 1980 या 1970 की किसी फिल्म का नहीं है. बल्कि यह ऑनस्क्रीन किस 92 साल पहले हुई थी और यह लिपलॉक मोमेंट 4 मिनट लंबा था.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं 1933 की फिल्म कर्मा की, जो कि स्क्रीन पर किस दिखाने वाली पहली फिल्म थी. इसमें देविका रानी और उनके पति हिमांशु राय थे और उन्हीं दोनों के बीच यह किसिंग सीन फिल्माया गया था. फिल्म का निर्माण राय ने किया था और देविका लीड रोल में नजर आईं थी. दोनों पति पत्नी थे इसलिए उनके लिए चीजें थोड़ी आसान थी. जिस दौरान इंडस्ट्री में गांव की सादगी दिखाई जाती थी उस दौरान इस तरह का सीन दिखाए जाने पर फिल्म को खूब लाइमलाइट मिली थी.
यह भी पढ़ें- तलाक की अफवाह के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेट कर लौटे अभिषेक-ऐश्वर्या, बेटी आराध्या भी आई साथ नजर
किस को लेकर हुआ था विवाद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देविका रानी की फिल्म कर्मा को 1933 में रिलीज होने के बाद इसके चार मिनट के किसिंग सीन को लेकर खूब विवाद हुआ था और इसके कारण इसे भारत में बैन कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- विवियन डीसेना से निराश हुईं काम्या पंजाबी, सलमान खान ने बताया एक्टर का गेम हुआ ओवर
जानें क्या है कहानी
फिल्म की कहानी को लेकर बात करें तो यह महारानी देविका रानी के इर्द गिर्द घूमती है, जो अपने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर पड़ोसी राजकुमार हिमांशु राय से प्यार करने लगती है.
भारत में फ्लॉप रही थी कर्मा
कर्मा 1933 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन भारत में बैन होने के कारण और सीन के चलते यह फ्लॉप साबित हुई. हालांकि विदेशों में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. जैसे जैसे वक्त बीता इस मूवी को लोगों के बीच काफी पॉपुलैरिटी मिली.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बॉलीवुड की इस फिल्म में हुआ था पहला लिपलॉक, किस के चलते कर दी थी बैन