डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री मंदाकिनी (Mandakini) फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' (Ram Teri Ganga Maili) में अपने ग्लैमरस और बोल्ड सीन्स के बाद काफी मशहूर हुईं. राज कपूर (Raj Kapoor) के निर्देशन में उनके झरने वाले सीन्स ने इस हिट रोमांटिक ड्रामा फिल्म को रातोंरात काफी लोकप्रिय बना दिया. फिल्म में दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर एक्टिंग की थी. एक्टिंग छोड़ने के बाद मंदाकिनी ने एक पूर्व बौद्ध भिक्षु, डॉ काग्यूर टी रिनपोछे ठाकुर से शादी की. कपल दो बच्चों - इनाया नाम की एक बेटी और रब्बिल नाम का एक बेटा, के माता-पिता हैं. रब्बिल ठाकुर की हालिया तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं.
राब्बिल लुक्स के मामले में काफी हैंडसम हैं और अपने शानदार लुक की वजब से बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों को भी टक्कर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें - फरमानी नाज नहीं ये हैं 'हर हर शम्भू' गाने की असली सिंगर, मिल चुके हैं करोड़ों व्यूज
देखें मंदाकिली के बेटे की तस्वीर
'राम तेरी गंगा मैली' की बात करें तो रोमांटिक ड्रामा 1980 के दशक की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. फिल्म ने पांच फिल्मफेयर पुरस्कार जीते, जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, राज कपूर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, रवींद्र जैन को सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक डायरेक्टर, राज कपूर को सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग और सुरेश सावंत को सर्वश्रेष्ठ आर्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला.
ये भी पढ़ें - Laal Singh Chaddha से पहले इस महीने OTT पर ये सीरीज और फिल्में करेंगी आपको एंटरटेन
फिल्म में दो बोल्ड सीन्स देने के कारण ये फिल्म और एक्ट्रेस की जिंदगी विवादों में घिर गई थी. इस फिल्म से फेम पाने के बाद उस दौरान दाऊद इब्राहिम के साथ एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल हो गई थी. गैंगस्टर के साथ उनके जुड़ाव ने जाहिर तौर पर एक्ट्रेस के करियर को प्रभावित किया और वह बाद में गुमनामी की जिंदगी जीने लगीं. उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया और बाद में शादी कर ली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
काफी हैंडसम हैं नीली आंखों वाली एक्ट्रेस मंदाकिनी के बेटे Rabbil, देखें तस्वीरें