डीएनए हिंदी: ड्रग माफियाओं पर आधारित शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) स्टारर फिल्म ब्लडी डैडी(Bloody Daddy) रिलीज के बाद से धमाल मचा रही है. अली अब्बास की फिल्म ब्लडी डैडी एक एक्शन थ्रिलर पैक फिल्म है, जिसमें एक पिता और बेटे के मजबूत रिश्ते की कहानी को दिखाया है. इस फिल्म में शाहिद एक गैर जिम्मेदार पिता की भूमिका में नजर आते हैं. हालांकि जब उनके बेटे की लाइफ की बात आती है, तो वह पागलपन की हद तक चले जाते हैं. फिल्म अब JioCinema पर स्ट्रीम हो रही है. यह फ्रेंच फिल्म स्लीपलेस नाइट से अडेप्ट की गई है. जो कि लोगों को खासी पसंद आ रही है. इस फिल्म में शाहिद के साथ रोनित रॉय, संजय कपूर, डायना पेंटी और राजीव खंडेलवाल(Rajeev Khandelwal) जैसे बेहतरीन कलाकारों ने भूमिका अदा की है.
यह फिल्म सुमेर( शाहिद) की कहानी पर आधारित है. जो कि गुरुग्राम के व्हाइट कॉलर ड्रग माफियाओं, धोखेबाज दोस्तों, जानलेवा नशीले पदार्थों के अलावा भ्रष्ट और कुछ ईमानदार पुलिस वालों का सामना करता है. यह कोविड 19 के पार्टी की कहानी को दिखाती है. फिल्म में सुमेर अपने एक रिश्तों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है, और वह इस दौरान किसी की भी नहीं सुनता है. फिल्म में कहानी को बेहतरीन ढंग से पेश किया गया है. साथ ही एक्शन और ड्रामा भरपूर तरीके से दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें- Bloody Daddy Teaser: कभी नहीं देखा होगा Shahid Kapoor का ऐसा किलर अंदाज, फैन्स ने मेकर्स से कर डाली ये डिमांड
फैंस को पसंद आया शाहिद का एक्शन अवतार
फिल्म को लेकर दर्शक भी काफी इंप्रेस हैं. ट्विटर पर शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी लगातार ट्रेंड कर रही है. लोग इसको लेकर लगातार पोस्ट शेयर कर रहे हैं. शाहिद की फिल्म को लेकर सभी तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ ही राजीव खंडेलवाल को लोगों ने एक एक्टर के तौर पर बेस्ट बताया है. एक यूजर ने राजीव के लिए लिखा- हमेशा की तरह उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को हैरान कर दिया, वह कमाल था. वहीं, अन्य यूजर ने लिखा- एक बेहद सरल, एक्शन क्राइम थ्रिलर और बहादुर फिल्म. शाहिद कपूर मेरे सबसे पसंदीदा और अंडररेटेड एक्टर. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- बेहद शानदार ब्लडी डैडी, फैक्ट यह है कि शाहिद कपूर ने पहली एक्शन फिल्म में शानदार काम किया है. अब उन्हें बड़ी बजट फिल्म में कास्ट किया जाना चाहिए. फिल्म की एक नेगेटिव चीज है, वो है कि स्क्रीनप्ले पर बेहतर काम हो सकता था.
Watched #BloodyDaddy, It’s amazing and the fact that it was shahid’s first out and out action movie,he nailed it as a first timer🔥,Now cast him in big budgeted movie for theatre,Only negative side was that the screenplay could’ve been better,I give⭐️ ⭐️ ⭐️.5 star’s #ShahidKapoor pic.twitter.com/G6oFRrVNGj
— Prajwal (@ssjprajwal) June 8, 2023
Just finished watching #BloodyDaddy . @shahidkapoor is the soul of the movie with a mega action power packed unstoppable thrilling act. Father son chemistry makes the magic. Bgm is love.@RonitBoseRoy adds to the magic.
— Ejaz Waris (@drejazwaris) June 8, 2023
Over all enjoyable night watch !
4 stars easily ! pic.twitter.com/YlOPha0Fdy
फिल्म को लेकर शाहिद ने कही यह बात
एक्शन थ्रिलर अपनी इस फिल्म को लेकर शाहिद कपूर ने कहा था, कि एक्शन थ्रिलर हमेशा एक ऐसी शैली रही है जो मुझे एक्साइट करती है, मैं उनसे कभी भी ऊब नहीं सकता हूं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bloody Daddy में अपने एक्शन से Shahid Kapoor ने दर्शकों को किया इंप्रेस, फिल्म में इस चीज की रही कमी