बिग बॉस 18( Bigg Boss 18)  के इस वीकेंड का वार में फिल्म आजाद (Azaad) से डेब्यू करने जा रही रवीना टंडन (Raveena tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) और अजय देवगन (Ajay Devgn) के भतीजे अमन देवगन (Aaman Devgan)  सलमान खान (Salman Khan) के शो में पहुंचे थे. सलमान खान ने तीनों का शो में शानदार अंदाज में स्वागत किया. इस दौरान रवीना, राशा और अमन ने सलमान संग जमकर मस्ती की और उन्होंने डांस भी किया. 

दरअसल, जियो सिनेमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया है. जिसमें दिखाया गया है कि जैसे ही राशा और अमन स्टेज पर आते हैं तो सलमान खान उन्हें प्यार से गले लगाकर उनका स्वागत करते हैं. सलमान खान राशा की ओर देखते हैं और कहते हैं कि उन्हें देखकर अच्छा लग रहा है और वह बड़ी होकर खूबसूरत हो गई हैं. इस दौरान अमन सलमान को अपनी फिल्म आजाद के गाने के डांस स्टेप्स सिखाते हैं और दोनों डांस करते हुए हंसने लगते हैं.

यह भी पढ़ें- Gurucharan Singh को मिला था Bigg Boss 18 का ऑफर! Jennifer Mistry ने किया खुलासा

रवीना सलमान ने किया डांस

इसके बाद सलमान राशा से कहते हैं कि आपकी बड़ी बहन को बुलाता हूं यानी कि रवीना टंडन. जैसे ही रवीना स्टेज पर आती हैं तो सलमान और एक्ट्रेस की पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं.  रवीना ने सलमान की फिल्म पत्थर के फूल से डेब्यू किया था. इसके बाद स्टेज पर सलमान, रवीना, राशा और अमन डम शराड्स खेलते हैं. सलमान राशा एक टीम में होते हैं और रवीना अमन अलग टीम में. दोनों टीमों ने सलमान और रवीना के फेमस सॉन्ग का अनुमान लगाया और उस पर जमकर डांस किया.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: विवियन डीसेना से निराश हुईं काम्या पंजाबी, सलमान खान ने बताया एक्टर का गेम हुआ ओवर

सलमान ने की राशा-अमन की तारीफ

हालांकि बाद में सलमान ने माना कि राशा और अमन उनसे बेहतर हैं. उन्होंने आखिर में कहा कि राशा की खूबसूरती ने रवीना को पछाड़ दिया है और रवीना को अपनी बेटी पर गर्व है. अंत में राशा ने अपने गाने उई अम्मा पर डांस किया और उन्होंने इस सेगमेंट को हाई नोट पर खत्म किया. 

राशा-अमन ने की कंटेस्टेंट से मुलाकात

जाने से पहले अमन और राशा ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट से मुलाकात की और अविनाश मिश्रा और करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना समेत बाकी कंटेस्टेंट से बात की. सलमान ने यह भी कहा कि शो 19 जनवरी को खत्म हो रहा है, इसलिए उन्हें आजाद देखने जाना चाहिए, जो कि 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bigg Boss 18 Salman Khan Raveena tandon Dance On Their Songs Rasha Thadani Aaman devgan Also Shows Good Moves Watch Video
Short Title
Bigg Boss 18 में पहुंच Raveena ने Salman Khan संग किया डांस, बेटी Rasha और Aaman
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan, Raveena Tandon, Rasha Thadani, Aaman Devgan
Caption

Salman Khan, Raveena Tandon, Rasha Thadani, Aaman Devgan

Date updated
Date published
Home Title

Bigg Boss 18 में पहुंच Raveena ने Salman संग किया डांस, बेटी Rasha और Aaman ने भी दी टक्कर 
 

Word Count
472
Author Type
Author