डीएनए हिंदी: बिग बॉस 17(Bigg Boss 17) इन दिनों काफी चर्चा में है. सलमान खान(Salman Khan) इस शनिवार को वीकेंड का वार(weekend Ka Vaar) को होस्ट करते हुए नजर आए हैं. वहीं, इस दौरान शो में गणपत(Ganapath) स्टार कृति सेनन(Kriti Sanon) और टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) पहुंचे थे. इसके साथ ही शो में तेजस(Tejas) एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने भी शिरकत की थी. इस दौरान सलमान खान और कंगना की मस्ती देखने को मिली है. वीकेंड का वार में सलमान खान कंगना के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आए हैं.
कंगना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तेजस का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. कंगना इस फिल्म में एक एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका निभाते हुए नजर आई हैं.वहीं, कंगना अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान खान के शो बिग बॉस में रविवार के दिन पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने पर्पल कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आई थीं. वहीं, शो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान कंगना के साथ फ्लर्टिंग करते हुए नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 में Mannara Chopra ने आते ही लगाया रोमांस का तड़का, इस शख्स के साथ वायरल हुआ वीडियो
कंगना संग सलमान ने किया फ्लर्ट
दरअसल, जैसे ही एक्ट्रेस शो में एंट्री लेती हैं, तो सलमान उनका वेलकम करते हैं. उसके बाद सलमान कहते हैं कि जब कोई को-स्टार आपके साथ फ्लर्टिंग करता है तो आप क्या करती हैं. इसपर एक्ट्रेस कहती हैं कि एक बार आप अपनी फ्लर्टिग स्किल्स डिस्प्ले करेंगे. इसके बाद सलमान कंगना की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि आप बड़ी खूबसूरत लग रही हैं. कंगना जवाब देती हैं थैंक्यू. बाद में सलमान ने कंगना से पूछा अगले 10 साल के बाद क्या कर रही हो? इसपर एक्ट्रेस शरमा जाती हैं और दबंग खान को गले से लगा लेती हैं. उसके बाद सलमान और कंगना दबंग खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के गाने बिली बिली पर डांस करते हैं.
Promo #BiggBoss17 pic.twitter.com/7MgOrL344I
— 「𝐋𝐢𝐭𝐭𝐬𝐬𝐒」 (@enocint_boy) October 21, 2023
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: सलमान ने लगाए कृति-टाइगर संग ठुमके, Kangana Ranaut संग खेला गरबा
ईशा की लगाई सलमान ने क्लास
शनिवार को सलमान खान ने सीजन 17 का पहला वीकेंड का वार होस्ट किया था. एपिसोड के दौरान सलमान खान ने अभिषेक कुमार के साथ रिश्ते को लेकर ईशा मालवीय की फटकार लगाई थी. शो से पहले सलमान ने ईशा का एक इंटरव्यू क्लिप दिखाया. वीडियो में ईशा ने डेढ़ साल के बाद उन्हें देखने की इच्छा जताई थी. फिर उन्होंने प्रीमियर नाइट की फुटेज दिखाई, जहां ईशा ने अभिषेक पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था. सलमान ने ईशा को स्वभाव से सेल्फ ऑबसेस्ड होने का आरोप लगाया था. सलमान ने कहा कि उन्होंने अभिषेक पर जो आरोप लगाए थे, वे बहुत गंभीर थे और अगले ही दिन वह अभिषेक को अपना कमरा शेयर करने के लिए राजी हो गईं.
तीनों कंटेस्टेंट में कौन होगा बाहर?
सलमान ने अभिषेक को भी उनके अग्रेसिव बर्ताव को लेकर फटकार लगाई और उनके वीकली परफॉर्मेंस पर रियलिटी चेक दिया. रविवार को सलमान इस हफ्ते के वोटिंग नतीजों की घोषणा करेंगे. यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि मन्नारा चोपड़ा, नावेद सोले और अभिषेक कुमार में से कौन घर से बेघर होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सलमान खान ने वीकेंड का वार में किया कंगना संग फ्लर्ट, Tejas एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट