डीएनए हिंदी: इन दिनों सलमान खान(Salman Khan) के शो बिग बॉस 17(Bigg Boss 17) की धूम मची हुई है. टीवी का सबसे विवादित शो 15 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर शुरू होने वाला ही. जिसको लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट दिख रही है. इन सभी के बीच कलर्स टीवी लगातार कलाकारों के प्रोमो रिलीज कर रही है, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट पहले से भी ज्यादा बढ़ गई हैं. वहीं, शो के कंटेस्टेंट के बाद अब मेकर्स ने बिग बॉस का घर कैसा रहने वाला है, उसकी झलक दिखाई है.
दरअसल, इंस्टाग्राम कलर्स टीवी ने एक वीडियो रिलीज किया है. इस वीडियो में कलर्स के द्वारा बिग बॉस 17 के घर की झलक दिखलाई गई है. बिग बॉस का घर इस बार पहले से भी ज्यादा शानदार है. वीडियो की शुरुआत में एक बड़ा से घोड़े का स्टैच्यू दिखाया जाता है, जिसे एंट्री गेट के तौर पर डिजाइन किया गया है. उसके बाद बिग बॉस का गार्डन एरिया और जिम दिखाया जाता है. जो कि काफी शानदार है. वहीं, आगे वीडियो में कीचन की झलक दिखाई जाती है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 की पहली जोड़ी की मेकर्स ने दिखाई झलक, रोमांटिक अंदाज में देख फैंस हुए एक्साइटेड
कुछ अलग अंदाज में दिखा बिग बॉस का घर
वीडियो के आगे लिविंग एरिया दिखाया गया है, जो कि काफी बेहतरीन ढंग से डिजाइन किया गया है. लिविंग एरिया को थोड़ा डार्क ब्राउन कलर से डेकोरेट किया गया है. वहीं, आगे वीडियो में कंटेस्टेंट के कमरों की झलक दिखाई गई है. जो कि पिंक और पर्पल कलर से सजाया गया है. इसके साथ ही कमरों में चारों ओर फूल दिखाई दे रहे हैं, जो कि बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. इसके आगे थेरेपी रूम भी दिखाया गया है. वहीं, कुछ और कमरों की भी झलक दिखाई गई है, जिसकी थीम पहले से हटकर है. इसमें शतरंज को डिजाइन दिया गया है. वहीं आखिर में घर के बाकी स्थानों को एक झलक में दिखाया गया है, जो कि ओल्ड विला की तरह दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 के घर की पहली झलक हई लीक, बेहद आलीशान है Salman Khan के शो का सेट, देखें वीडियो
फैंस में दिखी बिग बॉस को लेकर एक्साइटमेंट
वहीं, इस वीडियो को देख फैंस काफी मजेदार कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अब आएगा मजा. वहीं, अन्य ने लिखा- ओएमजी, सुपर कूल हाउस. वहीं एक और यूजर ने लिखा- वाव, मैं इसका इंतजार कर रही हूं. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- कि ये किसने डिजाइन कर दिया, घर से ज्यादा म्यूजियम लग रहा है.
ये सेलिब्रिटीज बनेंगे शो का हिस्सा
आपको बता दें कि बिग बॉस 17 में इस बार कपल और कुछ सिंगल कंटेस्टेंट एक साथ नजर आएंगे. शो में टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे- विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट, ईशा मालवीय-अभिषेक कुमार, अनुराग डोभाल उर्फ यूके राइडर, मन्नारा चोपड़ा, जिग्ना वोरा, सनी आर्य उर्फ तहलका प्रैंक, मनस्वी ममगई और ऋषि धवन नजर आ सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Bigg Boss 17 के घर में बिछेगी शतरंज की बिसात, कुछ हटके है सलमान खान के शो की थीम, देखें वीडियो