डीएनए हिंदी: रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में इन दिनों फैमिली वीक (Family Week) चल रहा है. इस शो में इन दिनों एक एक करके सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले पहुंच रहे हैं. वहीं, हाल ही में एमसी स्टैन (MC Stan) की मां (MC Stan Mother) भी पहुंची हैं. एमसी स्टैन की मां से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि स्टैन अपनी मां को देखते ही रो पड़े और यही नहीं अर्चना गौतम (Archana Gautam) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने सामने से आकर स्टैन की मां से बात की और अर्चना ने माफी भी मांगी.
बिग बॉस के पिछले एपिसोड्स में साजिद खान की बहन फराह खान, शिव ठाकरे की मां, प्रियंका चाहर चौधरी के भाई, अर्चना गौतम के भाई नजर आ चुके हैं. वहीं, आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की शो में एमसी स्टैन की मां एंट्री लेंगी. वो सबसे पहले आकर अपने बेटे को गले लगा लेंगी और इसके बाद वो बाकी घरवालों से मिलेगी. इस वीडियो में दिख रहा है स्टैन अपनी मां को गले लगाकर रो पड़े और उनकी मां के भी आंसू निकले. यगां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Sajid Khan को गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगीं फराह खान, 'मंडली' को लेकर कह दी ऐसी बात
Apni Ammi se milkar MC Stan ki aankhein hui namm. 🥹
— ColorsTV (@ColorsTV) January 10, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@beingsalmankhan@tresemmeindia @chingssecret @myglamm pic.twitter.com/nv1m6nDw9N
इस वीडियो में दिख रहा है कि बिग बॉस जैसे ही घरवालों के फ्रीज पोजीशन से रिलीज करते हैं, वैसे ही कंटेस्टेंट अर्चना गौतम और शालीन भनोट, एमसी स्टैन की मां से मिलने पहुंच जाते हैं. अर्चना आते ही सबसे पहले उनसे माफी मांगती हैं और इसके बाद शालीन भी कान पकड़कर माफी मांगते हैं. वहीं, स्टैन की मां कहती हैं कि झगड़े में एक-दूसरे को सबकुछ बोले लेकिन एक-दूसरे के माता-पिता को मत लाओ. ये अच्छा नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss स्टार Mahek Chahal की निमोनिया की वजह से बिगड़ी हालत, वेंटिलेटर पर रखी गईं एक्ट्रेसhttps://www.dnaindia.com/hindi/entertainment/bollywood/news-bigg-boss-fame-mahek-chahal-suffering-pneumonia-actress-put-ventilator-life-support-4069968
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 16 में मां को देखकर रो पड़े MC Stan, अर्चना गौतम ने मांगी माफी