डीएनए हिंदी: Bhumika Chawala Birthday: सलमान खान (Salaman Khan) की फिल्म 'तेरे नाम' (Tere Naam) में निर्जला की भूमिका निभा कर फैंस के दिलों में छा जाने वाली एक्ट्रेस भूमिका चावला (Bhumia Chawala) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. भूमिका 44 साल की हो गई हैं. उन्होंने आज के ही दिन साल 1978 में दिल्ली के एक पंजाबी फैमिली में जन्म लिया. भूमिका ने हिंदी फिल्मों के अलावा कई भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है. आइए आज उनके जन्मदिन पर एक्ट्रेस के बारे में चंद दिलचस्प किस्सों के बारे में. 

बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी रखने वाली एक्ट्रेस की फैमिली का फिल्मों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था. भूमिका पिता आर्मी में कर्नल थे. मगर भूमिका को अपने शौक को पूरा करने के लिए दिल्ली से मुंबई का रुख किया. डब्बू रतनानी की तरफ फोटोशूट के बाद चर्चा में आईं भूमिका ने कई एड फिल्म और कमर्शियल्स में काम किया. साल 2000 में उन्होंने अपनी फिल्म साइन की. तेलुगु भाषा की फिल्म 'युवाकुडू' से भूमिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें - प्यार में मिला था धोखा आज मौलाना से शादी कर बेहद खुश हैं सना खान, जीती हैं लैविश लाइफ

साउथ की कई फिल्मों में काम करने के बाद भूमिका का सिक्का बुलंद हुआ और उन्होंने अपनी पहचान बनाई. फिर बाद में भूमिका को बॉलीवुड में एंट्री मिली. उन्होंने सलमान खान के साथ तेरे नाम में स्क्रीन शेयर किया. सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली भूमिका ने तेरे नाम से ही बॉलीवुड में एंट्री की. फिर क्या था, उन्होंने एक के बाद एक फिल्में की. जिसमें  ‘रन’,  ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘गांधी माई फादर’, ‘दिल जो भी कहे’ और ‘सिलसिले’ जैसी फिल्में थी. फिल्मों के गलत चुनाव के कारण उनके करियर को वह मुकाम हासिल नहीं हुआ, जिसका सपना देखकर वह एक्टिंग करने आई थीं.

बॉलीवुड की फिल्मों में खराब प्रदर्शन के कारण भूमिका चावला ने फिर से साउथ की फिल्मों का रुख किया. मगर साउथ की फिल्मों में भी भूमिका का स्पार्क कम होने लगा. फिर बाद में उन्होंने शादी करने का फैसला किया और 2007 में योगा टीचर भरत ठाकुर से शादी की.  दोनों की मुलाकात का किस्सा काफी दिलचस्प है. वे योगा क्लास करने के दौरान मिले और एक दूसरे के करीब आ गए और शादी कर ली. साल 2014 में भूमिका मां बन गईं, वह फिलहाल फिल्मों की दुनिया से दूर हैं अपनी फैमिली के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं.

ये भी पढ़ें -  Diljit Dosanjh 84 सिख दंगों को लेकर कह दी ऐसी बात, एक्टर बोले -  सबको इस बारे में...

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bhumika Chawala Birthday know about unknown fact of tere naam salman khan actress
Short Title
Bhumika Chawala Birthday: कभी 'राधे' की 'निर्जला' बना छाई थी एक्ट्रेस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bhumika Chawala : भूमिका चावला
Caption

Bhumika Chawala : भूमिका चावला

Date updated
Date published
Home Title

कभी 'राधे' की 'निर्जला' बन छाई थी एक्ट्रेस, फिल्में फ्लॉप होने के बाद करती हैं ये काम