दिवाली के मौके पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की एक्शन ड्रामा सिंघम अगेन रिलीज हुई थी. सिंघम अगेन में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर नजर आए हैं. दोनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी अच्छी रही है. वहीं, दूसरे वीकेंड कार्तिक आर्यन की फिल्म सिंघम अगेन से आगे निकल गई है.
दरअसल, पहले हफ्ते में भारत में भूल भुलैया 3 ने 158.25 करोड़ रुपये कमाए हैं और सिंघम अगेन ने 173 करोड़ का कलेक्शन किया है. दूसरे वीकेंड की बात करें तो अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी भूल भुलैया 3 ने 42 करोड़ रुपये की कमाई की है और रोहित शेट्टी की फिल्म ने 34 की कमाई की है. दोनों फिल्मों ने दूसरे सप्ताह में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. भूल भुलैया ने वीकेंड पर सिंघम अगेन से 9 करोड़ ज्यादा का कलेक्शन किया है.
भूल भुलैया 3 को दर्शकों का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला है. फिल्म को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है. दर्शकों ने भूल भुलैया 3 की पुरानी और घिसी पिटी कॉमेडी की आलोचना की. वहीं, फिल्म के क्लाइमैक्स ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है. दूसरी ओर मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन को भी दर्शकों का मिला जुला रिएक्शन मिला है. फिल्म रामायण की तर्ज पर दिखाई गई है.
यह भी पढ़ें- कार्तिक-सिद्धार्थ समेत ये 8 बॉलीवुड एक्टर्स नहीं पीते शराब
तीसरी किस्त है सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3
भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन का यह तीसरा सीक्वल है. अजय देवगन की सिंघम 2011 में रिलीज हुई थी और सिंघम रिटर्न्स 2014 में रिलीज हुई थी. रणवीर सिंह की सिम्बा 2018 में आई और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी 2021 में रिलीज हुई थी. इसके बाद सिंघम अगेन रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवी किस्त है. कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2, 2022 में आई थी और अक्षय कुमार की भूल भुलैया 2007 में रिलीज हुई थी. वहीं, भूल भुलैया 3 इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: दूसरे वीकेंड कार्तिक आर्यन ने दी अजय देवगन को मात, इतने करोड़ से हुई आगे