भाग्यश्री (Bhagyashree) बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. वह हमेशा ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं, आज एक्ट्रेस का जन्मदिन है. एक्ट्रेस का जन्म 23 फरवरी 1969 को महाराष्ट्र में हुआ था. आज वह 54 साल की हो गई हैं. तो जैसा कि आज एक्ट्रेस का बर्थडे है, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.
भाग्यश्री एक मराठी परिवार से संबंध रखती हैं. वह महाराष्ट्र के सांगली राजघराने की बेटी हैं. एक्ट्रेस चिंतामनराव धुंडीराव पटवर्धन, जो कि सांगली के लास्ट रूलिंग राजा थे, उनकी पोती हैं. वहीं, उनके पिता विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन ब्रिटिश राज में राजा थे. भाग्यश्री तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं.
ये भी पढ़ें- बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं भाग्यश्री की बेटी Avantika Dassani, डेब्यू से पहले जान लें ये बातें
मैंने प्यार किया से हिट हो गई थीं भाग्यश्री
एक्ट्रेस ने अपने परिवार से अलग एक्टिंग में अपना करियर बनाने की शुरुआत की. उन्होंने साल 1987 में आए टीवी शो कच्ची धूप से एक्टिंग की शुरुआत की. यह टीवी शो लुईसा मे अल्कॉट की लिटिल वुमेन पर आधारित है. इसके बाद उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म मैंने प्यार किया में काम किया था. यह फिल्म साल 1989 में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इस फिल्म से भाग्यश्री ने धूम मचा दी थी. इसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. वहीं, आपको बता दें कि मैंने प्यार किया के लिए उन्होंने सलमान खान से ज्यादा फीस चार्ज की थी. उन्होंने इस फिल्म के लिए 1 लाख रुपये फीस ली थी और सलमान खान को इसके लिए 30 हजार रुपये मिले थे.
ये भी पढ़ें- इन हीरोइनों ने शादी होते ही छोड़ दी थी फिल्में, क्या कटरीना भी लेंगी ये फैसला?
परिवार के खिलाफ जाकर भाग्यश्री ने रचाई थी शादी
वहीं, भाग्यश्री ने मैंने प्यार किया के बाद अपने बॉयफ्रेंड हिमालय दासानी संग 19 जनवरी 1989 को शादी कर ली थी. एक्ट्रेस ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर हिमालय संग गुपचुप तरीके से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. जिसमें से उनका बेटा अभिमन्यु दासानी भी एक एक्टर है.
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं भाग्यश्री
हिमालय संग शादी के तीन साल बाद भाग्यश्री ने फिल्मों में वापसी की थी. उन्होंने उसके बाद कैद में है बुलबुल, पायल और घर आए मेरे परदेसी में काम किया था. फिल्म पायल में एक्ट्रेस के अपोजिट उनके पति ने काम किया था. इसके अलावा उन्होंने कन्नड, तेलुगु, और तमिल फिल्मों में भी काम किया. साथ ही साल 2003 में उन्होंने मां संतोषी मां, अक्षय कुमार के साथ फिल्म हमको दीवाना कर गए, रेड अलर्ट द वॉर विदइन, लौट आओ तृषा, लाइफ ओके जैसी फिल्मों में काम किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bhagyashree: Salman Khan संग हिट देकर फिल्मों से बनाई थी दूरी, परिवार के खिलाफ जाकर रचाई थी शादी