गदर 2 (gadar 2) साल 2023 की हिट फिल्म थी. सनी देओल (Sunny Deol) की इस फिल्म ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. वहीं, इस फिल्म ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को अपने मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी फिल्म भागम भाग (Bhagam Bhag) का सीक्वल लाने के लिए काफी मोटिवेट किया है. दरअसल, कई महीनों की अटकलों के बाद अक्षय कुमार, परेश रावल (Paresh Rawal) और गोविंदा (Govinda) की जोड़ी एक बार फिर से भागम भाग (Bhagam Bhag 2) के सीक्वल में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म के सीक्वल को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई है.
फिल्म के निर्माताओं ने ऑफिशियल घोषणा करते हुए बताया है कि भागम भाग 2 स्क्रिप्टिंग स्टेज में है. रोअरिंग रिवर प्रोडक्शंस की सरिता अश्विन वर्दे ने सीक्वल के राइट्स हासिल कर लिए. वह साथ-साथ फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी काम कर रही है. शेमारू के साथ सरिता भी फिल्म का निर्माण करेंगी.
शेमारू एंटरटेनमेंट के सीईओ हिरेन गाडा ने सरिता से सहमति जताई और कहा कि वे एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए एक अमेजिंग टीम के साथ साझेदारी करने के लिए एक्साइटिंग हैं, जिसमें खूब कॉमेडी, एंटरटेनमेंट होगा.
यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर वापसी को तैयार Akshay Kumar, खिलाड़ी कुमार की ये 6 फिल्में मचाएंगी धमाल
2025 से शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग
निर्माताओं ने आगे ये भी कहा कि भागम भाग 2 अपनी पहली फिल्म की तुलना में मजेदार, पागलपन से भरी और मजेदार होगी. अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की फेमस भूमिकाओं के साथ भागम भाग 2, 2025 के मिड में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है. भागम भाग का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. हालांकि सीक्वल के लिए निर्देशक ने इसे अंतिम रूप नहीं दिया है.
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar ने बर्थडे पर किया नई फिल्म का ऐलान, शेयर किया मजेदार पोस्टर
भागम भाग में नजर आए थे ये कलाकार
कॉमेडी, सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर भागम भाग प्रियदर्शन की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म में गोविंदा को री-लॉन्च किया गया था. भागम भाग में अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल अहम भूमिका में थे. इसके अलावा लारा दत्ता, राजपाल यादव, मनोज जोशी, शक्ति कपूर और कई कलाकार अहम किरदार में थे. बता दें कि अक्षय कुमार के पास 2025 के लिए कई फिल्में है. जिसमें से स्काई फोर्स, जॉली एलएलबी 3, वेलकम टू द जंगल और भूत बंगला शामिल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Akshay-Govinda की Bhagam Bhag 2 हुई कंफर्म, जानें कब से शुरू होगी शूटिंग