डीएनए हिंदी: Bollywood Best Monologue: बॉलीवुड के कलाकार अपनी डायलॉग्स को लेकर काफी मशहूर हैं. इनमें सनी देओल (Sunny Deol), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), नाना पाटेकर (Nana Patekar) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जैसे सितारों का नाम शामिल है. अपनी दमदार डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर यह कलाकार अपने मोनोलॉग्स के लिए भी काफी मशहूर हैं. मोनोलॉग्स एक ऐसी विधा होती है जिसमें डायलॉग डिलीवरी सिर्फ एक ही शख्स करता है, यानी एक ही किरदार ज्यादा वक्त तक बोलता रहता है. बॉलीवुड में भी ऐसे कई मोनोलॉग्स हैं जो काफी मशहूर हैं. आइए एक नजर उन बॉलीवुड के मशहूर मोनोलॉग्स पर डालते हैं जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

अमिताभ बच्चन - फिल्म 'चेहरे'

इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का है जिन्होंने फिल्म 'चेहरे' में 8 मिनट का मोनोलॉग किया है. इस डायलॉग को खुद बिग बी ने लिखा है और  इसे वन-टेक में ही शूट किया. अमिताभ बच्चन ने फिल्म चेहरे में 8 मिनट का मोनोलॉग देकर सबसे लंबा मोनोलॉग देने का रिकॉर्ड भी कायम किया है.

कार्तिक आर्यन - फिल्म 'प्यार का पंचनामा'


बॉलीवुड के उभरते सितारों में कार्तिक आर्यन का नाम भी ज्यादा देर तक मोनोलॉग देने वाले कलाकारों में आता है. उन्होंने लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा में 7 मिनट का लंबा मोनोलॉग दिया था. इस फिल्म को साल 2011 में रिलीज किया गया था. नुसरत भरूचा, सोनाली सहगल, देवेंद्र शर्मा और इशिता राज शर्मा जैसे कलाकार शामिल फिल्म में लीड रोल में थे. 

नाना पाटेकर - फिल्म 'क्रांतिवीर'

दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर का मशहूर मोनोलॉग 'आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने' लोगों में काफी मशहूर है. इस डायलॉग के ऊपर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स भी नजर आते है. नाना पाटेकर ने फिल्म 'क्रांतिवीर' में इस मोनोलॉग को दिया था, जिसका ड्यूरेशन 3 मिनट है जिसे फिल्म के क्लाइमेक्स में फिल्माया गया था.

सनी देओल - फिल्म 'दामिनी'

सनी देओल की क्लट क्लासिक फिल्मों में से एक 'दामिनी' में सनी देओल ने अपना मशहूर मोनोलॉग 'तारीख पे तारीख' दिया था. वकील बने सनी देओल की दमदार आवाज ने इस मोनोलॉग में चार चांद लगा दिए थे. फिल्म को साल 1993 में रिलीज किया गया था जिसमें मीनाक्षी शेषाद्री, ऋषि कपूर और अमरीश पुरी अहम किरदार में नजर आए थे.

शाहरुख खान - फिल्म 'चक दे इंडिया'


शाहरुख खान की मशहूर फिल्म 'चक दे इंडिया' में उनकी तरफ से दिया गया मोनोलॉग '70 मिनट' काफी चर्चा में था. इस फिल्म में शाहरुख खान बतौर हॉकी कोच नजर आते हैं. यह मोनोलॉग फिल्म के क्लाइमेक्स में नजर आता है जहां शाहरुख खान महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाते हुए नजर आते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
best bollywood monologue amitabh bachchan kartik aaryan sunny deol famous dialogue
Short Title
Amitabh Bachchan ने 8 मिनट कर दिखाया ऐसा कमाल, Kartik Aaryan भी नहीं हैं पीछे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Famous Bollywood Monologues
Caption

Famous Bollywood Monologues 

Date updated
Date published
Home Title

Amitabh Bachchan ने 8 मिनट कर दिखाया ऐसा कमाल, Kartik Aaryan भी नहीं हैं पीछे