डीएनए हिंदी: Besharam Rang song: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) के रिलीज होने में कुछ ही समय बचा हुआ है. इस फिल्म को लेकर काफी समय से सोशल मीडिया पर बज है. वहीं टीजर (Pathaan Teaser) रिलीज करने के बाद हाल ही में इस फिल्म से पहला गाना बेर्शम रंग (Besharam Rang) रिलीज कर दिया गया जिसने कुछ ही समय में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. इस गाने को फैंस पसंद कर रहे हैं पर कई ऐसे लोग भी हैं जो इसे जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इस गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone bikini look) का लुक तो लोगों के निशाने पर था ही पर अब लोगों ने इस गाने को कॉपी बता दिया है.  

पठान के सॉन्ग बेशरम रंग में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिली. इस गाने का म्यूजिक विशाल-शेखर ने दिया है और शिल्पा राव ने इसे गाया है. हालांकि बेशरम रंग अपनी ट्रोलिंग की वजह से भी काफी सुर्खियों में है. गाने की कोरियोग्राफी से लेकर दीपिका के लुक को लोग खरी खोटी सुना रहे हैं. वहीं कई लोग दावा कर रहे हैं कि पठान का ये गाना चोरी किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि गाने की धुन जैन के 'मकेबा' (Jain - Makeba) गाने की तरह लगती है. उनके पास इसके कुछ ठोस 'सबूत' भी हैं. लोगों दोनों गानों की बीट्स का वीडियो शेयर कर रहे हैं. 

इससे पहले पहले इस गाने को घुंघरू 2.0 कहा जा रहा था और अब दर्शकों को गाने में एक और खामी नजर आ गई है. लोगों का कहना है कि पूरे गाने में बजने वाली बीट जैन के मकेबा के जैसी है.

ये भी पढ़ें: Pathaan Song Besharam Rang: दीपिका पादुकोण का Hot डांस... शर्टलेस शाहरुख, गाना सुनकर होश उड़ जाएंगे

काफी फेमस है Makeba 

मकेबा 2016 में रिलीज हुआ था. ये गाना काफी हिट रहा. अब लोगों का कहना है कि बेशर्म रंग की बीट फ्रेंच म्यूजिशियन Jain के इसी गाने से कॉपी की गई है.

जैन ने साउथ अफ्रीकी सिंगर और सिविल राइट्स एक्टिविस्ट Miriam Makeba के सम्मान में इस गाने को बनाया था. इसके लिए जैन को संगीत की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड ग्रैमी (Grammy Awards) में नॉमिनेशन भी मिला था. 

ये भी पढ़ें- उमरा के बाद Shah Rukh Khan ने किए वैष्णो देवी के दर्शन, जानिए क्यों चेहरा छुपाए दिखे किंग खान?

गाने में नजर आईं दीपिका की Bold अदाएं

पठान के इस गाने में दीपिका पादुकोण ने जमकर हॉट अदाएं दिखाई हैं. ये डांस एक बीच लोकेशन पर शूट हुआ है. इसमें एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक Bikini लुक में नजर आ रही हैं. वहीं शाहरुख खान के साथ उनकी कैमिस्ट्री फैंस को दिवाना बना रही है.

देखें Makeba का पूरा Video 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Besharam Rang song troll pathaan copy from jain Makeba shah rukh khan deepika padukone bikini look
Short Title
Besharam Rang पर मच रहा बवाल, लोगों ने बताया इस गाने का कॉपी 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Besharam Rang Song | Pathaan | Shah Rukh Khan, Deepika Padukone
Caption

Besharam Rang Song | Pathaan | Shah Rukh Khan, Deepika Padukone

Date updated
Date published
Home Title

Besharam Rang पर मच रहा बवाल, लोगों ने बताया इस गाने की कॉपी