Soha Ali Khan house robbery: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर इस साल जनवरी में चोरी हुई थी. इस चोरी में उनकी चोरी के साथ हाथापाई भी हुई और एक्टर को गंभीर चोटें भी आईं. इस घटना के बाद सैफ अली खाने के बहनोई और एक्टर कुणाल खेमू ने 12 साल पहले का वैसा ही किस्सा बताया जैसा सैफ अली खाने के साथ हुआ. उन्होंने बताया कि तब सोहा के घर एक चोर सेंधमारी की कोशिश कर रहा था, लेकिन तब मेरी उसके साथ लड़ाई हुई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
और क्या बताया एक्टर ने?
एक इंटरव्यू में कुणाल खेमू ने बताया कि आज से 12 साल पहले सोहा के घर में एक चोर सेंधमारी की कोशिश कर रहा था, लेकिन वो नाकाम रहा. जिस वक्त ये घटना घटी तब वे सोहा के घर पर थे और जैसे ही चोर आया तो उन्होंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. चोर ने भागने की कोशिश की लेकिन भागते समय उसका बैलेंस बिगड़ गया और इसके बाद कुणाल ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. ये घटना उस वक्त घटी जब कुणाल खेमू और सोहा अली खान एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. तब सोहा के खार में मौजूद फ्लैट में चोरी की कोशिश हुई थी.
न्यूज एजेंसी एएनआई से सैफ पर हमले का जिक्र करते हुए कुणाल खेमू ने कहा, 'मैं करीब 12 साल पहले इसी तरह के हालात में था जब सोहा के घर में चोरी हुई थी. मैं वहां मौजूद था, जब घर में चोर घुस आया था. मैं उस आदमी से लड़ा, उसे पकड़ा और पुलिस स्टेशन ले गया.
यह भी पढ़ें - Saif Ali Khan Attack: हमलावर के फिंगरप्रिंट नहीं हुए मैच? Mumbai Police ने दी ये सफाई
मुंबई में सुरक्षा पर क्या बोले कुणाल खेमू
कुणाल खेमू ने आगे कहा, 'हमें सावधान रहना होगा. आप यह नहीं कह सकते कि शहर सुरक्षित नहीं हैं. मैं ज्वैलरी के साथ सड़क पर लेट जाऊं और उम्मीद करूं कि कुछ नहीं होगा, गलत है. हमें अपने परिवार को सुरक्षित रखना होगा. कुछ अजीब घटनाएं हैं जो होती रहती हैं. कुणाल खेमू ने मुंबई शहर में सेफ्टी के हालात पर कहा, 'क्या मैं शहर में असुरक्षित महसूस करता हूं? नहीं, मैं नहीं करता. मुझे लगता है कि बॉम्बे अभी भी कायम है. यह रहने के लिहाज से बहुत ही सुरक्षित शहर है. अजीब घटनाएं हर जगह होती हैं. कुणाल खेमू ने सैफ पर हमले पर कहा, 'आदमी को नहीं पता था कि वह किसके घर में घुस रहा है. उसे एक खुली खिड़की मिली और उसमें घुस गया. यह एक चोरी की वारदात है जो गलत हो गई. मुझे नहीं पता कि उसने क्यों इतनी क्रूरता से हमला किया.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सैफ के घर चोरी से पहले बहन सोहा के घर हुई थी चोरी, तब बहनोई कुणाल खेमू बने थे 'हीरो', सालों बाद एक्टर ने बताई आपबीती