अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) का आज मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एक बेटी के पिता के रोल में नजर आएंगे, जो कि उसके सपनों को पूरा करने के लिए कोशिश करते हुए दिखाई देंगे. फिल्म एक पिता और बेटी के रिश्ते के बारे में है. तो चलिए एक नजर डालते हैं मूवी के ट्रेलर पर.

अभिषेक बच्चन ने आज 3 मार्च को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. इस ट्रेलर को शेयर करते हुए अभिषेक ने कैप्शन में लिखा, '' कभी-कभी एक सपने को हासिल करने में दो लोगों का वक्त लग जाता है. 

क्या है ट्रेलर में खास

ट्रेलर को लेकर बात करें तो इसकी शुरुआत एक छोटी के सपने से होती है, जो कि स्टेज पर डांस करने का सपना देखती है. वह अपने पिता से कहती है कि एक स्पॉटलाइट जो आप पर पड़ती है और आस-पास की सारी आवाजें बंद हो जाती हैं. इसपर अभिषेक कहते हैं, जो कि फिल्म में शिव का रोल कर रहे हैं, कि खत्म हो गया ड्रीम सीक्वेंस. इसके बाद दिखाया जाता है कि धारा लगातार डांस करती है और सीखती है. इस बीच एक्ट्रेस नोरा फतेही की एंट्री होती है, जो कहती है कि धारा सिर्फ डांस के लिए ही पैदा हुई है. जिसके बाद वह डांस कॉम्पिटिशन के लिए सिलेक्ट होती है और मुंबई जाती है. जहां पर फिनाले शो के लिए शिव अपनी बेटी धारा के साथ डांस सीखते हैं और कॉम्पिटिशन जीतने के लिए पूरी कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें-'धन्य हूं कि तुम मेरे बेटे हो', Abhishek-Aishwarya की तलाक की अफवाहों के बीच Amitabh Bachchan ने की जूनियर के लिए दुआ

फिल्म को लेकर अभिषेक ने कही ये बात

फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा, '' शिव का किरदार निभाना एक इमोशनल जर्नी थी, क्योंकि वह एक पिता है जो अपनी बेटी के सपने को साकार करने के लिए समय और किस्मत के खिलाफ लड़ रहा है. बी हैप्पी सिर्फ एक फिल्म से कहीं ज्यादा है. यह हमें याद दिलाता है कि सबसे बहादुरी वाली चीज जो हम कर सकते हैं वह आगे बढ़ते रहना है, तब भी जब लाइफ के सबसे मुश्किल पल हमें रोकने की कोशिश करते हैं, बिल्कुल डांस की तरह. 

अभिषेक ने आगे कहा, '' फिल्म का दिल और आत्मा रेमो का विजन है. हर सीन में गहराई और फीलिंग्स को खूबसूरती से दिखाया है और मेरा मानना है कि दर्शकों को कहानी और उसके किरदारों के साथ गहरा जुड़ाव महसूस होगा. मैं 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर फिल्म के प्रीमियर के लिए इंतजार कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें- Abhishek संग शादी के बाद Aishwarya को आई थीं ये मुश्किलें, जूनियर बच्चन के लिए कही ये बात

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

बता दें कि बी हैप्पी का निर्माण रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले लिजेल रेमो डिसूजा ने किया है और इसका निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है. इस फैमिली ड्रामा में नासर, इनायत वर्मा, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी हैं. फिल्म 14 मार्च को भारत और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Be Happy Trailer Abhishek Bachchan Try To FulFill Daughter Dhara Dream Watch Video
Short Title
Be Happy Trailer: बेटी के सपनों को पूरा करने में लगे Abhishek Bachchan, 'धारा'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Be Happy Trailer
Caption

Be Happy Trailer

Date updated
Date published
Home Title

Be Happy Trailer: बेटी के सपनों को पूरा करने में लगे Abhishek Bachchan, 'धारा' के लिए सीखा डांस
 

Word Count
562
Author Type
Author