डीएनए हिंदी: इन दिनों कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं, कई शूटिंग फेज में हैं तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'बवाल' (Bawal) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. हाल ही में इस फिल्म का धमाकेदार टीजर (Bawal Teaser) रिलीज हुआ है. इस टीजर में फिल्म की कहानी की झलक मिली है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है. टीजर के एक एक सीन में वरुण धवन ने ऐसा काम किया है कि उन्हें जमकर तारीफें मिल रही हैं.
Bawal Teaser में दिखीं इंटेंस लव स्टोरी
फिल्म 'बवाल' के टीजर में वरुण धवन एक शर्मीले लड़के के रोल में नजर आ रहे हैं जिसे खूबसूरत जाह्नवी कपूर से प्यार हो जाता है. दोनों की कहानी में एक भयंकर 'बवाल' भी दिख रहा है. टीजर के बैकग्राउंड में अर्जित सिंह की आवाज में बेहद खूबसूरत गाने के साथ- साथ जाह्नवी कपूर डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं. वो कह रही हैं कि 'मैंने अपने रिश्ते को समझने में इतना वक्त लगा दिया, जब समझा तो खोने का वक्त आ चुका था'. इस टीजर में जाह्नवी, वरुण धवन को थप्पड़ भी जड़ती दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें- कॉमेडी करने वाली ये एक्ट्रेस है Varun Dhawan की वाइफ की कॉपी, देखें धमाकेदार वीडियो
Varun के 'वबाल' के आगे फीकी पड़ीं Janhvi Kapoor
इस टीजर में वरुण धवन ने कोई डायलॉग नहीं बोला है लेकिन वो अपने चेहरे के हाव- भाव से बेहद शानदार परफॉर्मेंस पेश करते दिख रहे हैं. हालांकि, जाह्नवी उनके आगे जरा फीकी मालूम हुई हैं. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी ये फिल्म पहले सिनेमाघरों में आने वाली थी लेकिन फिर इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया. ये फिल्म 21 जुलाई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें- Gigi Hadid को देख क्रेजी हुए वरुण धवन, गोद में उठाकर कर डाला किस, ट्रोल होने पर देनी पड़ गई सफाई
फैंस ने की ये डिमांड
टीजर पर मिल रहे रिएक्शन को देखें तो कई लोगों को वरुण धवन के अलावा फिल्म की इंटेंस लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प लग रही है. कई लोगों ने कमेंट करते हुए फिल्म के मेकर्स से मांग की है कि टीजर के बैकग्राउंड में अरिजीत सिंह की आवाज में सुनाई दे रहा गाना जल्द रिलीज करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Bawal Teaser: एक एक सीन में Varun Dhawan ने 'मचाया बवाल', Janhvi Kapoor पड़ीं फीकी