डीएनए हिंदी: फेमस रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. कुछ समय पहले खबर आई थी कि बादशाह अपनी पत्नी जैस्मीन से अलग होने के बाद एक बार फिर रिलेशनशिप में आ गए हैं. खबर थी कि वो एक पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी (Isha Rikhi) को डेट कर रहे हैं. इसी बीच अब दोनों शादी का मन बना चुके हैं. जी हां, कपल अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
दरअसल एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया उर्फ बादशाह और ईशा रिखी इसी महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपल एक गुरुद्वारे में शादी करेंगे. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक ईशा को हाल ही में शादी की खरीदारी करते हुए स्पॉट किया गया. वहीं ईटाइम्स की खबर की मानें तो, रैपर के साथ काम कर चुके एक म्यूजिक लेबल के एक कर्मचारी ने भी कथित तौर पर उनकी शादी की पुष्टि की है.
दोनों के रिश्ते की खबरें पिछले साल से इंटरनेट पर छाई हुई हैं. हालांकि, कपल ने न तो इसकी पुष्टि की और न ही खबरों से इनकार किया. दोनों अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Badshah जिंदगी में नए प्यार ने दी दस्तक, इस पंजाबी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं रैपर!
इससे पहले बादशाह के करीबी एक सूत्र ने पिंकविला को बताया था कि एक साल से रैपर एक पंजाबी एक्ट्रेस को डेट कर हैं. बादशाह ने ईशा रिखी से अपने कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मुलाकात की थी. बादशाह और ईशा अपने रिश्ते के बारे में अपने-अपने परिवारों को बता चुके हैं और हर कोई इससे खुश है.
ये भी पढ़ें: Badshah का गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख हिल जाएगा दिमाग, रैपर को नए लुक में पहचान पाना हुआ मुश्किल
बता दें कि ईशा के साथ बादशाह की ये दूसरी शादी होगी. इससे पहले साल 2012 में उन्होंने जैस्मीन से शादी की थी. 2020 में उनका रिश्ता खत्म हो गया. दोनों की एक बेटी है जेसी ग्रेस मसीह सिंह है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Badshah: इसी महीने पंजाबी एक्ट्रेस के साथ शादी कर सकते हैं रैपर, सामने आई बड़ी अपडेट