डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर और रैपर बादशाह(Badshah) अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनके गाने यंग जनरेशन के द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं. वहीं, हाल ही में बादशाह टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल(Tata Memorial Hospital) पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने वहां पर कैंसर पेशेंट्स से मुलाकात की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में बादशाह ने छोटे बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के कैंसर पेशेंट्स से मुलाकात की है. इस दौरान बच्चे उन्हें देख कर काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वे बच्चों के साथ खेलते हुए भी नजर आए थे. इस दौरान कैंसर पेशेंट्स के लिए एक छोटा सा प्रोग्राम रखा गया था. जहां पर बच्चे परफॉर्म कर रहे थे. रैपर ने भी बच्चों के साथ जमकर डांस किया और उन्होंने बच्चों को अपनी गोद में लेकर गाने गाए.
ये भी पढ़ें- Badshah के Sanak को लेकर बवाल, 'अश्लील' गाने में जोड़ा 'भोलेनाथ' का नाम तो मिली ये धमकी
लोगों ने वीडियो पर जमकर किए कमेंट
वीडियो में सभी बच्चे और बादशाह बेहद खुश नजर आ रहे थे. रैपर ने सभी के साथ बात की. वहीं, इस वायरल वीडियो पर भी लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग उनके इस काम की काफी सराहना कर रहे हैं. तो वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि बिना कैमरे के करें ये सब.
ये भी पढ़ें- Happy Birthday Badshah: 37 साल के हुए 'बादशाह', सुनिए बर्थडे बॉय के टॉप 10 गाने
इंडियाज गॉट टैलेंट में बतौर जज आ सकते हैं नजर
वहीं, आपको बता दें कि इन दिनों बादशाह इंडियाज गॉट टैलेंट में बतौर जज नजर आ सकते हैं. वहीं, पिछले सीजन में जहां पर उनके साथ शिल्पा शेट्टी, किरण खेर भी नजर आई थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Badshah ने की कैंसर पेशेंट्स से मुलाकात, रैपर ने बच्चों संग किया परफॉर्म, देखें वीडियो