मंगलवार देर सुबह 26 नवंबर की सुबह बादशाह (Badshah) के चंडीगढ़ नाइट क्लब में ब्लास्ट हुआ था. जिसके बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया था कि यह धमाका जबरन वसूली के लिए किया गया था. वहीं, अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
दरअसल, बादशाह के नाइट क्लब सेविल्ले में धमाका करवाने की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली है. मंगलवार रात 26 नवंबर को सेक्टर 26 में क्लबों के बाहर दो धमाके हुए थे. यह सेविल्ले बार और लाउंज और डी ओर्रा क्लब के पास हुआ था. घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स को इलाके से भागने से पहले क्लबों के बाहर संदिग्ध देसी बम फेंकते हुए देखा गया है.
यह भी पढ़ें- रैपर Badshah के नाइट क्लब में हुआ धमाका? जानें क्या था ब्लास्ट का इरादा
गोल्डी बरार ने ली जिम्मेदारी
वहीं, फेसबुक पर गोल्डी बरार ने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा- उनके गिरोह के सदस्यों ने क्लब मालिकों को प्रोटेक्शन मनी के लिए फोन किया था. हालांकि उन्होंने उनकी कॉल को नजरअंदाज कर दिया. गोल्डी ने बताया कि यह हमला उन्हें धमकाने और चेतावनी देने के लिए था.
The responsibility of the blast in Chandigarh has been taken by gangster Goldy Brar by posting on social media https://t.co/vwvWZ4S8Sz pic.twitter.com/vennizK6lF
— Ashu Aneja (@ashuaneja1) November 26, 2024
यह भी पढ़ें- सट्टेबाजी केस में Rapper Badshah को किया गया समन, जानें क्या है पूरा मामला
पुलिस ने शुरू की जांच
आपको बता दें कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी थी. घटनास्थल से मिले सैंपल्स इकट्ठा करके के लिए निरोधक दस्ता और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम्स भी मौके पर पहुंची.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बादशाह के चंडीगढ़ क्लब ब्लास्ट में आया बड़ा अपडेट, लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गोल्डी बरार ने ली जिम्मेदारी