बादशाह (Badshah) और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) अक्सर ही अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों को कई बार साथ देखा गया है, जिससे उनकी डेटिंग की अफवाहें लगातार उड़ रही हैं. हालांकि इन खबरों को लेकर अब पहली बार बादशाह ने खुलकर बात की है और हानिया संग अपने रिश्ते का सच बताया है.
साहित्य आजतक 2024 में बात करते हुए बादशाह ने कहा, '' हानिया मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और हमारे बीच बहुत अच्छे रिश्ते हैं. हम जब भी मिलते हैं खूब मस्ती करते हैं और यह सब कुछ है. वह उसी में खुश हैं और मैं अपने में हूं. हमारा इक्वेशन अमेजिंग है, लेकिन लोग अक्सर इसको गलत तरीके से लोग देख रहे हैं और वही देखते हैं, जिस पर वे विश्वास करना चाहते हैं.
हाल ही में हानिया आमिर ने बादशाह के साथ अपने रिश्ते की अफवाहों को हवा दी. दरअसल, हानिया बादशाह के दुबई के म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहुंची थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जो कुछ ही वक्त में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो के साथ हानिया ने कैप्शन में लिखा, '' वह मेरा खूबसूरत दोस्त है. वह एक एक अमेजिंग रॉकस्टार है. हीरो है. इन सभी के अलावा हानिया को दिलजीत दोसांझ के लंदन कॉसर्ट में भी देखा गया था. इस दौरान दिलजीत ने हानिया को स्टेज पर बुलाया और उनके लिए गाना भी गाया था.
यह भी पढ़ें- कितने अमीर हैं बादशाह और उनकी 'पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड' हानिया आमिर?
दुबई की फोटो वायरल होने के बाद शुरू हुई अफवाह
बता दें कि हानिया और बादशाह के रिश्ते की अफवाह 2023 में शुरू हुई थी, जब उन्हें दुबई में एक साथ देखा गया था. इसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इसके बाद शुरू हुई इन अफवाहों को लेकर हानिया ने रिएक्ट किया था और कहा, '' मैं कभी कभी सोचती हूं कि मेरी एक मात्र समस्या यह है कि मैं शादीशुदा नहीं हू. अगर मैं शादीशुदा होती, तो मैं इनमें से कई अफवाहों से बच जाती.
कई हिट गाने दे चुके हैं बादशाह
बता दें कि बादशाह म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. वह अभी तक कई हिट गाने दे चुके हैं. वहीं, हानिया आमिर पाकिस्तान फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की सुपरस्टार हैं. एक्ट्रेस का हालिया शो कभी हम कभी तुम भारत में काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा उनके कई हिट शो है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पढ़ने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Badshah, Hania Aamir
पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir को डेट कर रहे हैं Badshah? रैपर ने बताया सच