अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan 2) आखिरकार आज यानी 11 अप्रैल को ईद (Eid 2024) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर काफी समय से बज भी था. वहीं अब लोगों की राय भी सामने आ गई है. फैंस को तो ये एक्शन पैक फिल्म काफी पसंद आई है. आइए जानते हैं एक्स यानी ट्विटर (Bade Miyan Chote Miyan 2 twitter review) पर लोग फिल्म के लेकर अपनी क्या राय दे रहे हैं.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के विलेम की भी काफी चर्चा थी. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने विलेन का रोल किया है. वहीं इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी नजर आईं. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर दर्शकों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और हिट करार दे रहे हैं.
Now watching #BadeMiyanChoteMiyan. One action scene and one song done, and kafi swag hai... #AkshayKumar and #TigerShroff seem to be having a blast, quite literally! Hope the momentum continues. @aliabbaszafar#BMCMReview #BadeMiyanChoteMiyanOnEid2024 pic.twitter.com/l2sviGiT6s
— Monika Rawal (@monikarawal) April 11, 2024
#BadeMiyanChoteMiyan First Day First Show.... #All time blockbuster ⭐⭐⭐⭐🌟 Way better than hollywood.. Totally loved it..@akshaykumar Fire🔥 🔥 @iTIGERSHROFF What a improvement, man!! Excellent comic timing and different kind of action @PrithviOfficial is a gem of acting pic.twitter.com/HVkEq46oYB
— Akshay Kumar Thakur (@AkshaykumarTh) April 11, 2024
इसकी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म मैदान से हुई है. हालांकि मैदान को देखने वालों ने इसे पसंद तो किया पर उतना धमाकेदार रिस्पॉन्स नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan से पहले इन 10 फिल्मों में दिखा एक्टर्स का ब्रोमांस
धांसू था BMCM का एडवांस कलेक्शन
बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस की रेस में अजय देवगन की मूवी मैदान से आगे है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही धांसू कलेक्शन कर लिया है और रिलीज के दिन ही घरेलू स्तर पर इसने 4.8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, इसने पूरे देश में 5928 शो के लिए 186575 टिकट बेचे थे.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments

Akshay Kumar, Tiger Shroff Film Bade Miyan Chote Miyan 2: बड़े मियां छोटे मियां 2
पहले ही दिन करोड़ों छापने को तैयार है Bade Miyan Chote Miyan 2, फैंस कर रहे भर भर कर तारीफ