सिनेमाघरों में इस हफ्ते हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की बैडएस रविकुमार (Badass Ravikumar) और आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) की फिल्म लवयापा (Loveyapa) रिलीज हुई है. दोनों फिल्मों के बीच टक्कर देखी गई है. हिमेश की फिल्म बैडएस रविवार ने अच्छी शुरुआत की थी और लवयापा की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं थी. हालांकि शनिवार को जुनैद खान और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की इस रॉम कॉम मूवी में उछाल आया है, जबकि हिमेश की मूवी में गिरावट देखी गई है.
दरअसल, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बैडएस रविकुमार ने शुक्रवार को 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और शनिवार को इस फिल्म ने 2 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने दो दिनों में कुल कलेक्शन 4.75 करोड़ कर लिया है.
लवयापा ने किया इतना कलेक्शन
वहीं, दूसरी ओर जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा ने धीमी शुरुआत की थी. शुक्रवार को मूवी ने 1.15 करोड़ कमाए थे. हालांकि शनिवार को फिल्म में बढ़त देखी गई और इसने 1.50 करोड़ की कमाई की. लवयापा की दो दिनों की कुल कमाई 2.65 करोड़ हो गई हैं. हालांकि लवयापा में बढ़त के बाद भी यह बैडएस रविकुमार से पीछे है. रविवार को दोनों फिल्मों में उछाल की उम्मीद की जा रही है. हिमेश रेशमिया की मूवी 3 से 4 करोड़ कमा सकती है और लवयापा 2 से 3 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
यह भी पढ़ें- Junaid को मिलता है Aamir Khan का बेटा होने का फायदा, स्टारकिड होने को लेकर किया खुलासा
बैडएस रविकुमार में नजर आए ये एक्टर्स
कीथ गोम्स के डायरेक्शन में बनी बैडएस रविवार की फिल्म में हिमेश के अलावा प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें- 'शरीर में इतना खून नहीं, जितना रवि कुमार मूत देता', Badass RaviKumar के इन 8 डायलॉग ने मचाई हलचल, आपने देखा ट्रेलर
लवयापा में दिखे ये कलाकार
लवयापा को लेकर बात करें तो यह तमिल रोमांटिक कॉमेडी लव टुडे की ऑफिशियल रीमेक है. यह फिल्म कपल की शादी से 24 घंटे पहले फोन बदलने के बाद उनकी लाइफ में आई उथल पुथल के बारे में है. फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. वहीं, लवयापा में जुनैद और खुशी के अलावा आशुतोष राणा, ग्रुशा कपूर, तन्विका पार्लिकर, किकू शारदा, देविशी मंडन, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता और जेसन थाम नजर आए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Loveyapa, Badass Ravikumar
Badass Ravikumar vs Loveyapa: हिमेश रेशमिया की फिल्म कर रही स्ट्रगल, जुनैद खान की मूवी ने लगाई छलांग