मशहूर सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) एक बार फिर पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार है. उनकी मच अवेटेड फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' (Badass RaviKumar) को लेकर काफी समय से चर्चा थी. अब आखिरकार मूवी का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया जिसने इंटरनेट (Badass Ravikumar trailer) पर सनसनी फैला दी है. इस हाई-ऑक्टेन एक्शन म्यूजिकल फिल्म में मार धांड़ के साथ ही साथ जबरदस्त डायलॉग भी सुनने को मिले जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं.

हिमेश रेशमिया इस फिल्म में फुल एक्शन अवतार में नजर आने जा रहे हैं. बैडएस रवि कुमार के ट्रेलर में उनके खुंखार अवतार को देखने को मिलेगा. वहीं इसमें एक से बढ़कर एक डायलॉग हैं जिसकी थोड़ी झलक ट्रेलर में मिल गई है. इंटरनेट पर ये डायलॉग काफी वायरल भी हो रहे हैं.

ये 8 डायलॉग हैं दमदार
बैडएस रवि कुमार का ट्रेलर करीब 3 मिनट 25 सेकेंड लंबा है. इसमें कई ऐसे डायलॉग हैं जिन्हें सुनकर आपको हंसी आएगी पर रोमांच भी होगा.

  • कुंडली में शनि, घी के साथ शहद और रवि कुमार से दुश्मनी, सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है
  • तेरे शरीर में इतना खून नहीं होगा, जितना रवि कुमार एक बार में मूत देता है
  • मेरे संस्कारों में मुझे मरने की इजाजत है, डरने की नहीं
  • तू बुरा है तो मैं बुरे लोगों का नवाब हूं, तू बड़ा होके बड़ा होगा, मैं बचपन से खराब हूं
  • मुजरिमों को जो सजा दे उसे सरकार कहते हैं, मुजरिम को जो उड़ा दे उसे रवि कुमार कहते है
  • सिगरेट पीता नहीं पर सिगरेट के बिना जीता भी नहीं
  • इमिग्रेशन के बाद सीधा तेरा क्रीमेशन होगा
  • सुधर जा नहीं तो गुजर जाएगा

ये भी पढ़ें: एक्टिंग में बुरी तरह से फ्लॉप रहे ये 7 बॉलीवुड सिंगर

कब रिलीज होगी फिल्म
ये फिल्म 7 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका निर्देशन कैथ गोम्स ने किया है. इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले हिमेश रेशमिया ने किया है. हिमेश के अलावा फिल्म में प्रभु देवा विलेन के रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और सोनिया कपूर भी अहम रोल में हैं.

इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर लवयापा मूवी से होने वाली है. इसमें जुनैद खान और खुशी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Himmatwala से लेकर Karzzzz तक, इन 5 सबसे खराब रेटिंग वाली फिल्मों को देखने के लिए कलेजे में चाहिए हिम्मत

यहां देखें Trailer: 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
badass ravikumar trailer himesh reshammiya action drama film prabhu deva dialogues internet viral
Short Title
Badass Ravi Kumar के इन 8 डायलॉग ने इंटरनेट पर मचाई हलचल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Badass Ravikumar trailer
Caption

Badass Ravikumar trailer 

Date updated
Date published
Home Title

Badass Ravi Kumar के इन 8 डायलॉग ने इंटरनेट पर मचाई हलचल, आपने देखा क्या ट्रेलर

Word Count
425
Author Type
Author