वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी 25 दिसंबर को रिलीज फिल्म बेबी जॉन (Baby John) को लेकर चर्चा में बने हुए है. इस फिल्म का निर्देशन कलीस ने किया है और एटली ने इसे निर्मित किया है. वरुण लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म प्रमोशन के बीच उन्होंने अपने कानपुर कनेक्शन के बारे में खुलासा किया है. 

दरअसल, न्यूज बुक बाय शुभांकर शो में बातचीत के दौरान वरुण धवन ने अपने कानपुर कनेक्शन को लेकर बात की. जब वरुण से शुभांकर ने पूछा कि, '' कानपुर के रहने वाले हैं आप. इसपर एक्टर ने कहा, '' हां पापा कानपुर में पैदा हुए. इसके बाद वरुण से कानपुर की भाषा को लेकर सवाल किए गए. तो उन्होंने बताया कि उन्हें कनपुरिया नहीं आती है, वो नितेश तिवारी के साथ वहां पर गए थे और नितेश तिवारी भी कानपुर के है. इसके आगे वरुण ने कहा कि कानपुर की भाषा नहीं आती लेकिन थोड़ा बर्ताव होता है वैसा और नितेश तिवारी सर गुटखा खाते हैं कभी कभी. इस बीच उन्होंने मजाक में कहा कि मैं कोई खुलासा नहीं कर रहा हूं, लेकिन वो कभी कभी खाते हैं. इसके बाद बेबी जॉन एक्टर नितेश तिवारी की गुटका खाने के बाद नकल करते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें-  Baby John Box Office Collection Day 3: पुष्पा 2 और मुफासा के बीच वरुण धवन की फिल्म का स्ट्रगल जारी, तीसरे दिन भी घटी कमाई

वरुण का कानपुर कनेक्शन जान खुश हुए फैंस

वहीं, जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, मानों कानपुर के फैंस ये जानकर काफी खुश हो गए कि वरुण धवन का इस शहर से कनेक्शन है. एक यूजर ने कहा, '' आप तो दिल में आ गए. वहीं, दूसरे ने लिखा- अरे तुम कनपुरिया हो, पहले बताए नहीं. हालांकि कुछ यूजर्स एंकर शुभांकर की बात से नाराज नजर आए, क्योंकि उन्होंने वरुण से सवालों के बीच कहा था कि कानपुर की सड़कें गूगल मैप में भी लाल हैं. इस बात पर एक यूजर ने कहा, '' भाई गूगल मैप में सड़के लाल नजर नहीं आती कुछ भी मत बोला करो कानपुर के बारे में.

यह भी पढ़ें- Baby John से पहले देखें वरुण धवन की ये 10 शानदार फिल्में

बेबी जॉन ने कर ली इतनी कमाई

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन को लेकर बात करें, तो इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी नजर आए हैं. फिल्म में सलमान खान ने कैमियो रोल किया है. वहीं, तीन दिनों में बेबी जॉन की कमाई कुछ खास नहीं हुई है. इसने अभी तक भारत में कुल 19.65 करोड़ का कलेक्शन किया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Baby John Star Varun Dhawan Reveals His Connection With Kanpur Watch Video
Short Title
Varun Dhawan का है कानपुर से गहरा नाता, 'Baby John' ने खुद किया खुलासा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Varun Dhawan वरुण धवन
Caption

Varun Dhawan वरुण धवन

Date updated
Date published
Home Title

Varun Dhawan का है कानपुर से गहरा नाता, 'Baby John' ने खुद किया खुलासा

Word Count
462
Author Type
Author