वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी 25 दिसंबर को रिलीज फिल्म बेबी जॉन (Baby John) को लेकर चर्चा में बने हुए है. इस फिल्म का निर्देशन कलीस ने किया है और एटली ने इसे निर्मित किया है. वरुण लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म प्रमोशन के बीच उन्होंने अपने कानपुर कनेक्शन के बारे में खुलासा किया है.
दरअसल, न्यूज बुक बाय शुभांकर शो में बातचीत के दौरान वरुण धवन ने अपने कानपुर कनेक्शन को लेकर बात की. जब वरुण से शुभांकर ने पूछा कि, '' कानपुर के रहने वाले हैं आप. इसपर एक्टर ने कहा, '' हां पापा कानपुर में पैदा हुए. इसके बाद वरुण से कानपुर की भाषा को लेकर सवाल किए गए. तो उन्होंने बताया कि उन्हें कनपुरिया नहीं आती है, वो नितेश तिवारी के साथ वहां पर गए थे और नितेश तिवारी भी कानपुर के है. इसके आगे वरुण ने कहा कि कानपुर की भाषा नहीं आती लेकिन थोड़ा बर्ताव होता है वैसा और नितेश तिवारी सर गुटखा खाते हैं कभी कभी. इस बीच उन्होंने मजाक में कहा कि मैं कोई खुलासा नहीं कर रहा हूं, लेकिन वो कभी कभी खाते हैं. इसके बाद बेबी जॉन एक्टर नितेश तिवारी की गुटका खाने के बाद नकल करते हुए नजर आए.
वरुण का कानपुर कनेक्शन जान खुश हुए फैंस
वहीं, जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, मानों कानपुर के फैंस ये जानकर काफी खुश हो गए कि वरुण धवन का इस शहर से कनेक्शन है. एक यूजर ने कहा, '' आप तो दिल में आ गए. वहीं, दूसरे ने लिखा- अरे तुम कनपुरिया हो, पहले बताए नहीं. हालांकि कुछ यूजर्स एंकर शुभांकर की बात से नाराज नजर आए, क्योंकि उन्होंने वरुण से सवालों के बीच कहा था कि कानपुर की सड़कें गूगल मैप में भी लाल हैं. इस बात पर एक यूजर ने कहा, '' भाई गूगल मैप में सड़के लाल नजर नहीं आती कुछ भी मत बोला करो कानपुर के बारे में.
यह भी पढ़ें- Baby John से पहले देखें वरुण धवन की ये 10 शानदार फिल्में
बेबी जॉन ने कर ली इतनी कमाई
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन को लेकर बात करें, तो इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी नजर आए हैं. फिल्म में सलमान खान ने कैमियो रोल किया है. वहीं, तीन दिनों में बेबी जॉन की कमाई कुछ खास नहीं हुई है. इसने अभी तक भारत में कुल 19.65 करोड़ का कलेक्शन किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Varun Dhawan का है कानपुर से गहरा नाता, 'Baby John' ने खुद किया खुलासा