मूवी रिव्यू- बेबी जॉन
डायरेक्टर-कलीस
कास्ट- वरुण धवन, जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी
रेटिंग- 3.5/5
2024 वरुण धवन (Varun Dhawan) के लिए शानदार रहा है. सिटाडेल हनी बनी (Citadel Honey Bunny) वेब सीरीज के बाद अब वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन (Baby John) आखिरकार आज 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) नजर आई हैं. यह पहली बार है जब कीर्ति और वरुण किसी फिल्म में एक साथ दिखे हैं. वहीं, इस फिल्म के जरिए कीर्ति बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म एक्शन ड्रामा और इमोशन्स से भरपूर है. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के रिव्यू पर.
कलीस के डायरेक्शन में बनी बेबी जॉन धमाकेदार एक्शन के साथ-साथ इमोशन से भी भरी है. फिल्म में महिला सुरक्षा पर फोकस किया गया है. एटली, मुराद खेतानी, कृष्ण प्रिया और ज्योति देशपांडे ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. कहानी का लेखन भी एटली ने किया है. जिओ स्टूडियोज़ और ए फॉर एप्पल के बैनर तले, सिने1 स्टूडियोज़ द्वारा प्रेजेंटेड है 'बेबी जॉन'. आपको बता दें कि बेबी जॉन थलापति विजय स्टारर फिल्म थेरी की रीमेक है.
@Varun_dvn Is back with a BANG 🔥 #BabyJohn is the perfect blend of action, drama, romance, comedy & a killer music album! The punchlines and punches, both land so well that it will leave you speechless. The twists, the sound effects, everything make it a MUST WATCH. (1/2) pic.twitter.com/PJONKGkmO1
— ekta | VD stan ✨ (@crazyvaruniac_) December 24, 2024
यह भी पढ़ें- Baby John से पहले देखें वरुण धवन की ये 10 शानदार फिल्में
वरुण धवन ने दी बेस्ट परफॉर्मेंस
बेबी जॉन वरुण धवन की अभी तक की बेस्ट परफॉर्मेंस मानी जा रही है. इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर सत्या का रोल किया है, जो कि एक प्यार करने वाला पिता और एक स्ट्रांग प्रोटेक्टर का रोल बेहद अच्छे तरीके से निभाया है. फिल्म में वरुण और बेटी जारा का रोल कर रही बच्ची की स्क्रीन पर शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली है. इस फिल्म में बाप बेटी का खूबसूरत रिश्ता दिखाया गया है. इसके अलावा फिल्म में राजपाल यादव और वरुण की दोस्ती और उनका मस्ती मजाक काफी एंटरटेनिंग है.
यह भी पढ़ें- Baby John की रिलीज से पहले महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे Varun Dhawan, लिया आशीर्वाद
सलमान खान के कैमियो ने लूटी लाइमलाइट
बात करें कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की, तो उन्होंने भी अच्छी परफॉर्मेंस दी है. वह इस रोल में पूरी तरह से फिट बैठी हैं. वामिका ने भी अपना किरदार बेहतरीन ढंग से निभाया है और उनके एक्शन सीन भी एक दम जबरदस्त है. वहीं, फिल्म में विलेन बने जैकी श्रॉफ का अंदाज भी काफी शानदार रहा है. इसके अलावा फिल्म के आखिर में सलमान खान ने सारी लाइमलाइट ले ली. सलमान खान का कैमियो रोल जबरदस्त था, जिसने इसमें चार चांद लगा दिए.
Atlee has delivered, he truly knows how to showcase a megastar like Salman Khan on the big screen.
— Surajit (@surajit_ghosh2) December 24, 2024
What an incredible cameo performance#SalmanKhan #BabyJohn #Atlee pic.twitter.com/vbVjQGJImg
एंटरटेनिंग फिल्म है बेबी जॉन
फिल्म के डायरेक्शन से लेकर कलाकारों की एक्टिंग तक सभी कुछ काफी अच्छा रहा है. फिल्म में बच्चों की तस्करी से जुड़े इस अहम मुद्दे को अच्छे से दिखाया है. कुल मिलाकर बेबी जॉन एक एंटरटेनिंग फिल्म है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Baby John Review: वरुण धवन ने दी बेस्ट परफॉर्मेंस, सलमान खान के कैमियो ने लूटी लाइमलाइट