वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर फिल्म बेबी जॉन (Baby John) 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) अहम रोल में नजर आई हैं और जैकी श्रॉफ (Jacky Shroff) विलेन के रोल में दिखाई दिए हैं. फिल्म को दर्शकों का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला है. हालांकि रिलीज के 4 दिन बाद भी बेबी जॉन कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई है. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के आंकड़ों पर.
बेबी जॉन एटली की 2016 की तमिल हिट फिल्म थेरी की रीमेक है. इस फिल्म में थलापति विजय अहम रोल में नजर आए थे. हालांकि थेरी जिस तरह से हिट रही है, वैसे ही बेबी जॉन बुरी तरह से फ्लॉप होती हुई नजर आ रही है. फिल्म ने अपने तीन दिनों में कुल 19.65 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के मुताबिक बेबी जॉन ने शनिवार को 4.25 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका चार दिन का कलेक्शन 23.9 करोड़ रुपये हो गया.
यह भी पढ़ें- Varun Dhawan का है कानपुर से गहरा नाता, 'Baby John' ने खुद किया खुलासा
फिल्म को मिला दर्शकों का ऐसा रिएक्शन
फिल्म को एक ओर दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला है. वहीं, दूसरी ओर लोग वरुण धवन की एक्टिंग, एक्शन की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, फिल्म की कहानी प्रिडिक्टेबल है, जिसके कारण लोगों ने इसकी आलोचना की है.
पुष्पा 2 और मुफासा से मिल रही बेबी जॉन को टक्कर
बता दें कि बेबी जॉन को अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2 द रूल और हॉलीवुड एनिमेटेड म्यूजिकल मुफासा द लायन किंग से कड़ी टक्कर मिल रही है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक शनिवार को पुष्पा ने 11 करोड़ और मुफासा ने 9 करोड़ का कलेक्शन किया है.
यह भी पढ़ें- वरुण धवन की बेटी लारा का चेहरा हुआ रिवील, देखें फोटो
बेबी जॉन में नजर आए ये कलाकार
बेबी जॉन को लेकर बात करें तो वरुण धवन स्टारर इस फिल्म में राजपाल यादव, जारा जियाना, शीबा चड्ढा, ओंकार दास मानिकपुर और जाफर सादिक नजर आए हैं. फिल्म के आखिर में सलमान खान का कैमियो रोल भी देखने को मिला है. फिल्म के निर्देशक कलीस है और एटली, प्रिया एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे ने निर्मित की है. यह फिल्म एटली के बैनर ए फॉर एप्पल स्टूडियो, सिने1 स्टूडियोज और जियो स्टूडियो के अंडर निर्मित की गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Baby John: क्या वरुण धवन की फिल्म होगी सुपरफ्लॉप! वीकेंड पर भी नहीं जुटा पाई नोट