वरुण धवन (Varun Dhawan) की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा मूवी बेबी जॉन (Baby John) 25 दिसंबर यानी कि क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन इसका दूसरे दिन बुरा हाल हो गया, दरअसल, फिल्म को अभी तक लोगों के मिले जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं और गुरुवार को फिल्म को 50 प्रतिशत से भी ज्यादा गिरावट का सामना करना पड़ा है. वहीं, दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म की कमाई पर.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बेबी जॉन ने गुरुवार को 3.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म ने अपने पहले दिन 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और गुरुवार के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म की कुल कमाई भारत में 14.72 करोड़ हो गई है. फिल्म की कमाई में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है, जो कि फिल्म के लिए खराब हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Baby John Review: वरुण धवन ने दी बेस्ट परफॉर्मेंस, सलमान खान के कैमियो ने लूटी लाइमलाइट
तरण आदर्श ने फिल्म पर कही ये बात
वहीं, ट्रेड एक्सर्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया था. उनका कहना था कि बेबी जॉन कमजोर है. उन्होंने फिल्म को लेकर लिखा, '' बेबी जॉन को पुष्पा 2 और मुफासा से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा, जिसने इसके शुरुआती दिन के कारोबार को इफेक्ट किया. यह ध्यान देने वाली बात है कि पुष्पा 2 सभी फिल्मों के लिए एक शक्तिशाली कॉम्पिटिशन बनी हुई है. किसी बड़ी छुट्टी के साथ सप्ताह के मिड में रिलीज होने वाली फिल्में आम तौर पर एक मजबूत दिन डिसाइड करती हैं. हालांकि एक सही आंकड़ा हासिल करने के लिए बेबी जॉन को रविवार तक अपनी स्पीड बनाकर रखनी होगी.
यह भी पढ़ें- Baby John से पहले देखें वरुण धवन की ये 10 शानदार फिल्में
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
बेबी जॉन को लेकर बात करें, तो यह थलापति विजय की फिल्म थेरी की रीमेक है. वहीं, फिल्म में वरुण के अलावा कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, राजपाल यादव नजर आए हैं. इसके अलावा फिल्म में सलमान खान ने कैमियो रोल अदा किया है. बता दें कि वरुण धवन की 2019 की फिल्म कलंक ने अपने शुरुआती दिनों में सिर्फ 21.60 करोड़ कमाए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Baby john: वरुण धवन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कर रही स्ट्रगल, कमाई में आई भारी गिरावट