वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) बचपन से ही दोस्त हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि जब वो दोनों छोटे थे, तब उन्होंने वरुण को प्रपोज किया था. हालांकि वरुण ने उनका प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था. अब वरुण ने हाल ही में इस बात को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने ऑफर रिजेक्ट करने के बाद की घटना के बारे में खुद बताया है. उन्होंने खुलासा किया कि श्रद्धा ने उन्हें पीटवाया था और यह काफी 'फिल्मी' सीन था.
वरुण धवन ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट शो में इस बात का खुलासा किया. एक्टर ने कहा 'जब श्रद्धा 8 साल की थी तो उसे मुझ पर क्रश था. लेकिन मैंने रिजेक्ट कर दिया था. जैसे ही मैंने मना किया तो उसने मेरी पिटाई कर दी.' एक्टर ने बताया कि वो उस समय नताशा दलाल के प्यार में दीवाने थे.
वरुण ने कहा कि श्रद्धा ने उन्हें अपनी 10वीं बर्थडे पार्टी में बुलाया था और वो फ्रॉक पहने हुए थीं. उन्होंने खुलासा किया कि वहां लगभग तीन से चार लड़के थे जो श्रृद्धा से प्यार करते थे. वरुण ने आगे बताया कि वो जंपिंग बैग पर थे जब लड़के उनके पास आए और पूछा कि उन्हें श्रद्धा क्यों पसंद नहीं है. वरुण ने उन्हें बताया कि उन्हें केवल वहां डांस में दिलचस्पी है लड़की में नहीं.
ये भी पढ़ें: Baby John Box office collection day 1: फिल्म को नहीं मिला क्रिसमस का फायदा, पुष्पा 2 ने पहले दिन ही निकाली हवा
वरुण ने आगे कहा 'उन्होंने मुझे कहा कि तुम्हें उसे पसंद करना होगा. वो झगड़ने लगे और मुझे मारा भी. उसने मुझे पिटने भी दिया क्योंकि मैंने उसका प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं किया था.ये एक फनी फिल्मी सीन था.'
ये भी पढ़ें: वरुण से लेकर कीर्ति तक, Baby John के लिए किसने वसूली मोटी रकम
ओपनिंग डे पर बेबी जॉन ने की इतनी कमाई
Sacnilk के आंकड़ों की मानें तो बेबी जॉन ने अपने पहले दिन 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. कैलीस के निर्देशन में बनी बेबी जॉन ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक शुरुआत कर ली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Varun Dhawan को कभी दिल दे बैठी थीं ये टॉप हसीना, ठुकराया प्रपोजल तो एक्टर की करा दी थी पिटाई