बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) आज इस दुनिया में नहीं हैं पर वो अपनी फिल्मों के जरिए आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. अब एक्टर के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख लिया है. नेटफ्लिक्स की फिल्म कला (Qala) से उन्होंने डेब्यू किया था. इसमें उनकी एक्टिंग की काफी तरीफें हुई थीं और वो अपने व्यवहार को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. इसी बीच उनकी मां सुतापा ने बाबिल को लेकर काफी कुछ कहा है.

दिवंगत एक्टर इरफान खान की पत्नी लेखिका-निर्माता सुतापा सिकदर ने हाल ही में HT City से बातचीत में बेटे बाबिल को लेकर काफी कुछ कहा. उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि उनकी तुलना उनके दिग्गज पिता से लगातार की जा रही है.

सुतापा ने 'बाबिल पर बहुत ज्यादा दबाव है और मुझे यह ठीक नहीं लगता! यह सिर्फ काम के बारे में नहीं है, बल्कि पिता की छवि को खोने के बारे में भी है. लगभग डिप्रेशन में है. उसमें हर समय तनाव और दबाव रहता है. एक मां के तौर पर मुझे लगता है प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो.'

ये भी पढ़ें: 'मैं हार नहीं मानूंगा,' अपने बाबा Irrfan Khan को याद कर भावुक हुए Babil, लिखा ऐसा नोट पढ़कर पसीज जाएगा दिल

सुतापा ने बाबिल की स्थिति की तुलना अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन से की। उन्होंने कहा, "जैसे, अभिषेक बच्चन ने आई वांट टू टॉक में कमाल का काम किया, लेकिन वही है...महान अमिताभ बच्चन के साथ तुलना उनके खिलाफ काम कर रही है। मुझे लगता है कि बाबिल भी इसी तरह की स्थिति से गुजर रहा है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही इससे उबर जाएगा।"

ये भी पढ़ें: Irrfan Khan के बेटे को शानदार डेब्यू के बाद भी नहीं मिल रही फिल्में, छलका Babil का दर्द

कोलन इंफेक्शन (colorectal infection) से पीड़ित होने की वजह से 29 अप्रैल 2020 को इरफान खान का निधन हो गया था. उनके बेटे बाबिल की बात करें तो 2022 में कला से उन्होंने अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने मिनीसीरीज द रेलवे मेन (2023) में देखा गया. साथ ही वो प्राइडे नाइट प्लान फिल्म में भी नजर आए थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Babil Khan In Depression Due To father Irrfan khan Comparisons Says mother Sutapa Sikdar like Abhishek bachchan amitabh Bachchan
Short Title
'प्लीज, मेरे बच्चे को छोड़ दो', Irrfan Khan के बेटे बाबिल खान पर पिता जैसा बनने
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Irrfan Khan son Babil
Caption

Irrfan Khan son Babil

Date updated
Date published
Home Title

Irrfan Khan के बेटे बाबिल खान पर पिता जैसा बनने का है प्रेशर, कही दिल छू लेने वाली बात 
 

Word Count
398
Author Type
Author