बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ऐसे तो हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं. वहीं बाबिल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), अनन्या पांडे (Ananya Panday) , शनाया कपूर (Shanaya Kapoor), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और आदर्श गौरव (Adarsh gaurav)पर निशाना साधा है. बाबिल वायरल वीडियो में परेशान और रोते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के कुछ देर बाद एक्टर ने इसे डिलीट कर दिया, लेकिन उसके बाद भी यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसने उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है.
दरअसल, वायरल वीडियो में बाबिल ने बॉलीवुड के प्रति अपनी निराशा जाहिर की है. वीडियो की एक सीरीज में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को बकवास और नकली बताया है. वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं "शनाया कपूर, अनन्या पांडे, और अर्जुन कपूर, और सिद्धांत चतुर्वेदी, और राघव जुयाल, और आदर्श गौरव जैसे लोग हैं... और भी बहुत सारे नाम हैं. बॉलीवुड बहुत गड़बड़ है. बॉलीवुड बहुत असभ्य है,".उन्होंने इस दौरान कई मशहूर हस्तियों का जिक्र किया है, जिसका मतलब है कि वे समस्या का हिस्सा है. हालांकि उन्होंने अपनी टैलेंट और ज्यादा दिखाने की इच्छा की ओर भी संकेत किया है और बताया है कि इंडस्ट्री में कुछ लोग है जो वाकई में पॉजिटिव बदलाव लाना चाहते हैं. उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करने के कुछ वक्त बाद डिलीट कर दिया है. इस वीडियो ने फैंस को काफी हैरान कर दिया है और इसके बाद से कई अटकलें लगाई जा रही हैं.
फैंस को सताई बाबिल की चिंता
इसके तुरंत बाद, बॉलीवुड शादिज पर उसका वीडियो शेयर किया, जिससे विवाद छिड़ गया. जिसके बाद लगातार पोस्ट पर फैंस कमेंट करते हुए और अपनी चिंता जाहिर करते दिख रहे हैं. एक ने लिखा, "उन्होंने जिन लोगों का नाम लिया वे सभी जाने-माने बदमाश हैं... सभी धर्म गिरोह में हैं. मुझे वास्तव में उनके लिए दुख है. मुझे हैरानी है कि उन्होंने क्या किया है. ऐसा लगता है कि वह वास्तव में परेशान हैं. कृपया इसे न हटाएं! एक दूसरे फैन ने चिंता जताते हुए कहा, "मुझे उनके लिए डर लग रहा है. मुझे उम्मीद है कि उनके दोस्त और परिवार जल्दी से उनसे मिल पाएंगे."एक और यूजर ने लिखा, '' हे भगवान, उसे अपने साथ किसी की जरूरत है... मैं नहीं चाहता कि इसका अंत बुरे तरीके से हो.
पिता की डेथ एनिवर्सरी पर बाबिल ने किया था पोस्ट
इससे पहले, बाबिल खान ने अपने पिता इरफान खान की पांचवीं पुण्यतिथि पर एक भावुक पोस्ट शेयर करके अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में चिंता जताई थी. अपने पिता के साथ बचपन की तस्वीर के साथ इमोशनल मैसेज में उन्होंने लिखा, "तुम्हारे साथ, तुम्हारे बिना. जीवन चलता रहता है, मेरे साथ, मेरे बिना. जल्द ही मैं वहां पहुंच जाऊंगा. तुम्हारे साथ, तुम्हारे बिना नहीं, और हम साथ-साथ दौड़ेंगे, और उड़ेंगे, झरनों से पानी पिएंगे, गुलाबी नहीं नीला. मैं तुम्हें कसकर गले लगाऊंगा, और रोऊंगा, फिर हम हंसेंगे, जैसे हम करते थे. मुझे तुम्हारी याद आती है." इन इमोशनल शब्दों, ने फैंस को काफी चिंतित कर दिया था. इस बीच, बाबिल को आखिरी बार ZEE5 की फिल्म लॉगआउट में देखा गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Babil Khan
Babil Khan का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, खोली Bollywood की पोल, अर्जुन कपूर से लेकर अनन्या पांडे तक लिया नाम