बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों नई फिल्मों से ज्यादा पुरानी फिल्में री-रिलीज हो रही हैं. लगभग हर हफ्ते कोई ना कोई पुरानी मूवी थिएटर्स में रिलीज हो रही है और कईयों ने तो धमाल मचा रखा है. बीते कुछ समय से सिनेमाघरों में बी-टाउन की क्लासिक कल्ट मूवीज को रिलीज किया जा रहा है. इसी बीच इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उनकी फिल्म आवारापन (Awarapan) की झलक देखने मिली है. ऐसे में फैंस काफी खुश हो गए हैं कि ये पोस्ट फिल्म के सीक्वल या फिर उसकी री-रिलीज को लेकर किया गया है. 

एक रोमांटिक हीरो से लेकर गैंगस्टर तक इमरान हाशमी ने कई शानदार फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं. इन फिल्मों में से एक थी आवारापन जो साल 2007 में आई थी. इस मूवी से एक्टर ने सभी के दिलों पर राज किया था. इसी बीच इमरान ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस के बीच उत्सुकता जगाई है. ये वीडियो उनकी फिल्म आवारापन से जुड़ा हुआ है और इसमें मूवी का सॉन्ग 'तो फिर आओ' भी सुनने को मिल रहा है.

इमरान हाशमी ने वीडियो के साथ 'जुम्मा मुबारक' कैप्शन दिया और हैशटैग #आवारापन भी लिखा. वीडियो में, उनके किरदार को एक खूबसूरत जगह पर बोट पर देखा गया और वो कबूतरों को पिंजरे से बाहर निकालते हुए दिखे जो फिल्म के एक सीन की याद दिलाता है जिसमें श्रेया सरन का किरदार शामिल है. आवारापन का एक डायलॉग भी बैकग्राउंड में सुनाई देता है, जिसमें हाशमी का किरदार एक नेक काम के लिए अपनी जान कुर्बान करने की इच्छा व्यक्त करता है.

ये भी पढ़ें: मर्सडीज से लेकर फरारी तक, एक्सपेंसिव गाड़ियों के मालिक हैं ये 9 बॉलीवुड सेलेब्स

कुछ वक्त से ऐसी चर्चा हैं कि इमरान हाशमी की जन्नत और आवारापन दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. इन दोनों ही मूवीज को पहली बार में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ऐसे में इस पोस्ट ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें: Emraan Hashmi के गले में लगी चोट, Goodachari 2 की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा

Awarapan ने जीता था लोगों का दिल

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म आवारापन ने वर्ल्डवाइड 12.18 करोड़ की कमाई की थी. इसने पहली बार में अच्छा परफॉर्म किया था. इसके गाने आज भी लोगों को पसंद आते हैं. फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा श्रिया सरन, आशुतोष राणा, मृणालिनी शर्मा, आशीष विद्यार्थी भी थे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Awarapan 2 or Awarapan re release Emraan Hashmi instagram announcement video leaves netizens confused know here
Short Title
Awarapan को लेकर चर्चा तेज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Emraan Hashmi Awarapan
Caption

Emraan Hashmi Awarapan

Date updated
Date published
Home Title

Awarapan को लेकर चर्चा तेज, जुम्मे के दिन Emraan Hashmi ने वीडियो शेयर कर बढ़ाई एक्साइटमेंट

Word Count
436
Author Type
Author