इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की 2006 की फिल्म आवारापन बहुत बड़ी हिट थी. इस फिल्म में उनके साथ श्रिया सरन (shriya saran) नजर आईं थी. यह एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. वहीं, अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है. दरअसल, आवारापन 2 (Awarapan 2) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. हाल ही में इमरान हाशमी ने फिल्म के सीक्वल पर कंफर्मेशन दिया है और इसकी रिलीज डेट भी बता दी है.
दरअसल, इमरान हाशमी ने अपने इंस्टाग्राम पर आवारापन फिल्म का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पहले वाले पार्ट की कई झलकियां देखने को मिली हैं. इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, '' बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख. आवारापन 2 सिनेमाघरों में 3 अप्रैल 2026 को. एक्टर ने यह खुशखबरी अपने बर्थडे पर फैंस के साथ शेयर की है.
यह भी पढ़ें- Awarapan का आएगा सीक्वल या होगी री-रिलीज! जुम्मे के दिन Emraan Hashmi ने वीडियो शेयर कर बढ़ाई एक्साइटमेंट
जैसे ही एक्टर ने फिल्म के सीक्वल को लेकर अपडेट शेयर किया, वैसे ही फैंस काफी खुश हो गए. इमरान के पोस्ट पर लोग कमेंट करते हुए नजर आए. एक यूजर ने लिखा, '' इमरान के फैंस का सबसे बड़ा गिफ्ट, इमरान भाई ने अपने बर्थडे वाले दिन दे दिया है. फाइनली आवारापन 2. दूसरे ने कहा, '' री-रिलीज कर दो पार्ट 1.
यह भी पढ़ें- Jannat के सेट पर Emraan Hashmi ने की थी jawed Sheikh संग बदतमीजी, पाकिस्तानी एक्टर ने किया खुलासा
स्टारकास्ट को लेकर नहीं कोई अपडेट
आपको बता दें कि फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर फिलहाल कोई और अपडेट नहीं आया है. यह विशेष फिल्म्स के बैनर तले तैयार की जाएगी. फिल्म का डायरेक्शन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं और इसके प्रोड्यूसर विशेष भट्ट हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Awarapan 2
कंफर्म हुई Emraan Hashmi की Awarapan 2, फिल्म के सीक्वल पर आ गया बड़ा अपडेट