अजय देवगन (Ajay Devgn) और तबु (Tabu) स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'औरों में कहां दम था' (Auron Mein Kahan Dum Tha Teaser) का इंतजार खत्म हो चुका है. इस फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में 90s की हिट जोड़ी का पुराने दौर वाला रोमांस देखने को मिल रहा है. कुछ सेकेंड्स के इस वीडियो में तबु और अजय देवगन के इंटेंस रोमांटिक सीन्स दिखाए गए हैं और टीजर में फिल्म के हीरो का दीवानगी भरा धमाकेदार डायलॉग भी है. फिल्म के इस पहले प्रोमो वीडियो के साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.
अजय देवगन और तबु की इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चाएं थीं और आज फाइनली इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर की शुरुआत होली के एक सीन से होती है, जिसमें अजय देवगन दिखाई देते हैं और बैकग्राउंड में फिल्म का हीरो ये डायलॉग बोलता दिख रहा है- 'जब दिल से धुआं उठा, बरसात का मौसम था. सौ दर्द दिए उसने जो दर्द का मरहम था. हमने ही सितम ढाए, हमने ही कहर तोड़े. दुश्मन थे हमीं अपने, औरों में कहां दम था'. इस सीन में अजय देवगन, तबु को रंग लगाते और दोनों गले मिलते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा एक सीन में अजय देवगन जेल के कैदी की यूनिफॉर्म में फाइट भी करते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Rohit Shetty ने पूरी की कश्मीर में Singham Again की शूटिंग, सेट से शेयर किया अजय देवगन का धांसू लुक
इस टीजर पर मिल रहे रिएक्शन को देखें तो फैंस को 'औरों में कहां दम था' की पहली झलक बहुत पसंद आई है. वीडियो में अजय देवगन और तबु की जोड़ी देखकर कई लोगों को 90s का दौर याद आ गया है. बता दें कि ये फिल्म इस साल 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है. अब सभी को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में तबु और अजय के अलावा जिमी शेरगिल, शांतनु महेश्वरी और सई मांजरेकर भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Auron Mein Kahan Dum Tha Teaser: दिल थामकर देखें Ajay Devgn और Tabu का रोमांस, इंटेंस हैं ये लव स्टोरी